नीमकाथाना (सीकर). कोतवाली थाना अंतर्गत बुधवार को एक आरोपी पुलिस को धक्का मारकर फरार हो गया. आधे घंटे की मश्क्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार हो गया. नकबजनी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल करवाने के लिए कोतवाली पुलिस नीमकाथाना के कपिल अस्पताल लेकर आई थी. जहां आरोपी पुलिस को धक्का मारकर वहां से फरार हो गया.
जब शोर शराबा हुआ तो पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी कॉलोनी की छत पर चला गया और लोगों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी को मंगलवार एक नकबजनी के मामले में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बुधवार को उसका कोतवाली पुलिस कपिल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए आई थी. जहां पुलिस को चकमा देकर आरोपी वहां से फरार हो गया. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को दबोचा जा सका. आरोपी ने आधे घंटे तक जमकर ड्रामा किया और बचने के लिए लोगों पर पत्थर बरसाए, लेकिन जैसे-तैसे कर कर पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से आरोपी को धर दबोचा.
कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि सलावाली निवासी राजेंद्र को नकबजनी के मामले में गिरफ्तार किया था. जिसको कपिल अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर गए थे. जहां जवानों को धक्का देकर वह मौके से फरार हो गया.
पढ़ेंः गहलोत के मंत्री के विवादित बोल, देश के सभी तहसीलदार-नायब तहसीलदारों को बताया घूसखोर
पुलिस के जवानों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपी के फरार होने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.