ETV Bharat / state

सीकर में 6 नए कोरोना केस, संक्रमितों की संख्या 324

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:06 PM IST

सीकर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले में गुरुवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 324 हो गई है. जिसमें से 217 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं 102 लोगों का इलाज जारी हैं.

sikar corona update, सीकर न्यूज, सीकर में नए कोरोना पॉजिटिव
सीकर में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

सीकर. जिले में गुरुवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 4 मरीज फतेहपुर ब्लॉक में और 2 मरीज श्रीमाधोपुर ब्लॉक में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 324 हो गई है. इनमें से 260 मरीज प्रवासी हैं, जो लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमित इलाकों से जिले में आए थे. वहीं अब तक जिले में 217 लोग स्वस्थ हो चुके है और 102 का इलाज जारी है.

ये पढ़ें: पति व बच्चों के बाद अब पत्नी भी पॉजिटिव...4 नए मामलों के साथ फतेहपुर ब्लॉक में संक्रमितों की संख्या हुई 63

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि, गुरुवार को फतेहपुर क्षेत्र में तिहावाली गांव में मुंबई से आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं. इसके अलावा रामगढ़ सेठान के वार्ड दो में दिल्ली से आई 12 साल की एक बालिका, फतेहपुर के वार्ड 38 में झुंंझुनू से आई 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं श्रीमाधोपुर क्षेत्र के ढाणी काला वाली आभावास निवासी एक महिला जयपुर के निजी अस्पताल में अस्थमा का इलाज करवाने के लिए गई थी, जो जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही टीबावाली ढाणी फुटाला में दिल्ली से आया 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

ये पढ़ें: डूंगरपुर में 382 पॉजिटिव केस में से अभी 23 एक्टिव केस, रिकवरी रेट भी बेहतर: कलेक्टर

वहीं रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. संक्रमित पाए गए सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही उनकी संपर्क आए लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है. संक्रमित मरीजों के परिजनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं इन इलाकों में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है.

सीकर. जिले में गुरुवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 4 मरीज फतेहपुर ब्लॉक में और 2 मरीज श्रीमाधोपुर ब्लॉक में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 324 हो गई है. इनमें से 260 मरीज प्रवासी हैं, जो लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमित इलाकों से जिले में आए थे. वहीं अब तक जिले में 217 लोग स्वस्थ हो चुके है और 102 का इलाज जारी है.

ये पढ़ें: पति व बच्चों के बाद अब पत्नी भी पॉजिटिव...4 नए मामलों के साथ फतेहपुर ब्लॉक में संक्रमितों की संख्या हुई 63

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि, गुरुवार को फतेहपुर क्षेत्र में तिहावाली गांव में मुंबई से आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं. इसके अलावा रामगढ़ सेठान के वार्ड दो में दिल्ली से आई 12 साल की एक बालिका, फतेहपुर के वार्ड 38 में झुंंझुनू से आई 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं श्रीमाधोपुर क्षेत्र के ढाणी काला वाली आभावास निवासी एक महिला जयपुर के निजी अस्पताल में अस्थमा का इलाज करवाने के लिए गई थी, जो जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही टीबावाली ढाणी फुटाला में दिल्ली से आया 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

ये पढ़ें: डूंगरपुर में 382 पॉजिटिव केस में से अभी 23 एक्टिव केस, रिकवरी रेट भी बेहतर: कलेक्टर

वहीं रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. संक्रमित पाए गए सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही उनकी संपर्क आए लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है. संक्रमित मरीजों के परिजनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं इन इलाकों में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.