ETV Bharat / state

खाटूश्यामजी में 300 लोगों ने लगवाया वैक्सीन, 150 लोग निराश होकर लौटे - Corona update in Dantaramgarh

सीकर के दांतारामगढ़ के खाटूश्यामजी में शनिवार को कोविड-19 आर्दश टीकाकरण केन्द्र पर 300 लोगों ने वैक्सीन लगवाया. इस दौरान 150 लोगों को बिना टीका लगवाए निराश लौटना पड़ा.

खाटूश्यामजी में 300 लोगों ने लगवाया वैक्सीन, 300 people got vaccinated in Khatushyamji
खाटूश्यामजी में 300 लोगों ने लगवाया वैक्सीन
author img

By

Published : May 23, 2021, 8:08 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). कस्बे में भी आमजन कोरोना वैक्सीनेशन लगवा रहे है. जहां शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में स्थापित कोविड-19 आर्दश टीकाकरण केन्द्र में 300 लोगों ने वैक्सीन लगवाया है. वहीं टीकाकरण केन्द्र पर 45 + लोगों के वैक्सीनेशन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया.

खाटूश्यामजी में 300 लोगों ने लगवाया वैक्सीन

वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की सुबह 8 बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी, जो सुबह 10 बजते-बजते करीब 400 लोगों की भीड़ जूट गई. बाद में लोग आग निकलने की होड़ में कोरोना गाइडलाइन भूल गए और जमकर धज्जियां उड़ाई.

इस दौरान मौके पर उपस्थित पुलिस जाब्ता भी मुकदर्शक बने रहे. पुलिस की समझाइस के बावजूद लोगों ने कोरोना गाइडलाइन को ताक पर रख दिया. चिकित्सा प्रभारी डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल ने कहा कि पुलिस और चिकित्साकर्मी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बार-बार करते रहे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

पढ़ेंः इतिहास याद रखेगा युवाओं की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार पूरी तरह फेल रही, माफी मांगे बीजेपी के नेताः खाचरियावास

वहीं आमजन को 45+ के 300 टीके दोपहर 1 बजे से पहले लग चूके थे. चिकित्सा विभाग और प्रशासन को टीकों की संख्या की तीन सौ से ज्यादा बढ़ानी चाहिए, जिससे लोगों को निराश हो कर नहीं लोटना पड़े. शनिवार को हुए टीकाकरण में इस गर्मी की परेशानी का सामना करते हुए करीब 150 लोगों को बीना टीका लगाए लौटना पड़ा.

दांतारामगढ़ (सीकर). कस्बे में भी आमजन कोरोना वैक्सीनेशन लगवा रहे है. जहां शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में स्थापित कोविड-19 आर्दश टीकाकरण केन्द्र में 300 लोगों ने वैक्सीन लगवाया है. वहीं टीकाकरण केन्द्र पर 45 + लोगों के वैक्सीनेशन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया.

खाटूश्यामजी में 300 लोगों ने लगवाया वैक्सीन

वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की सुबह 8 बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी, जो सुबह 10 बजते-बजते करीब 400 लोगों की भीड़ जूट गई. बाद में लोग आग निकलने की होड़ में कोरोना गाइडलाइन भूल गए और जमकर धज्जियां उड़ाई.

इस दौरान मौके पर उपस्थित पुलिस जाब्ता भी मुकदर्शक बने रहे. पुलिस की समझाइस के बावजूद लोगों ने कोरोना गाइडलाइन को ताक पर रख दिया. चिकित्सा प्रभारी डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल ने कहा कि पुलिस और चिकित्साकर्मी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बार-बार करते रहे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

पढ़ेंः इतिहास याद रखेगा युवाओं की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार पूरी तरह फेल रही, माफी मांगे बीजेपी के नेताः खाचरियावास

वहीं आमजन को 45+ के 300 टीके दोपहर 1 बजे से पहले लग चूके थे. चिकित्सा विभाग और प्रशासन को टीकों की संख्या की तीन सौ से ज्यादा बढ़ानी चाहिए, जिससे लोगों को निराश हो कर नहीं लोटना पड़े. शनिवार को हुए टीकाकरण में इस गर्मी की परेशानी का सामना करते हुए करीब 150 लोगों को बीना टीका लगाए लौटना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.