दांतारामगढ़ (सीकर). कस्बे में भी आमजन कोरोना वैक्सीनेशन लगवा रहे है. जहां शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में स्थापित कोविड-19 आर्दश टीकाकरण केन्द्र में 300 लोगों ने वैक्सीन लगवाया है. वहीं टीकाकरण केन्द्र पर 45 + लोगों के वैक्सीनेशन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया.
वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की सुबह 8 बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी, जो सुबह 10 बजते-बजते करीब 400 लोगों की भीड़ जूट गई. बाद में लोग आग निकलने की होड़ में कोरोना गाइडलाइन भूल गए और जमकर धज्जियां उड़ाई.
इस दौरान मौके पर उपस्थित पुलिस जाब्ता भी मुकदर्शक बने रहे. पुलिस की समझाइस के बावजूद लोगों ने कोरोना गाइडलाइन को ताक पर रख दिया. चिकित्सा प्रभारी डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल ने कहा कि पुलिस और चिकित्साकर्मी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बार-बार करते रहे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.
वहीं आमजन को 45+ के 300 टीके दोपहर 1 बजे से पहले लग चूके थे. चिकित्सा विभाग और प्रशासन को टीकों की संख्या की तीन सौ से ज्यादा बढ़ानी चाहिए, जिससे लोगों को निराश हो कर नहीं लोटना पड़े. शनिवार को हुए टीकाकरण में इस गर्मी की परेशानी का सामना करते हुए करीब 150 लोगों को बीना टीका लगाए लौटना पड़ा.