दांतारामगढ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ उपखंड क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर बारिश के पानी के तेज बहाव के साथ तीन जने बह गए थे. जिनमें से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक का शव ग्रामीणों ने ढूंढ निकाला. वहीं 2 युवकों का अभी तक सुराग नहीं लगा है.
वर्तमान जानकारी के अनुसार बाय निवासी कजोड़ मल (45) पुत्र किस्तुरमल भार्गव का शव ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन ने बाय नदी से निकाला लिया है. वहीं, उपखंड क्षेत्र के ग्राम गोवटी और राणोली में दो जने बारिश के पानी में बह गए, जिनको ढूंढने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों युवकों का सुराग नहीं लगा है.
फिलहाल, अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया है, जो शुक्रवार यानी कल सुबह निर्धारित समय पर फिर से शुरू किया जाएगा. गोवटी बांध टूटने से गोवटी निवासी दिनेश (17) पुत्र भंवर लाल गुर्जर और राणोली में गहरे नाले में 22 वर्षीय संजय कुमार नट बह गए थे. जिनका अभी तक सुराग नहीं लगा है.