श्रीगंगानगर : पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन से हरोइन के बाद अब हथियारों की सप्लाई करने लग गए हैं. इसी के तहत श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के नजदीक एक खेत से पैकेट में पिस्टल मय मैगजीन और सात जिंदा कारतूस मिले हैं. बीएसएफ अधिकारी की रिपोर्ट पर करणपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
प्लास्टिक की थैली में मिले हथियार : डीएसपी संजीव चौहान ने बताया कि शनिवार रात बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट गोपाल कृष्ण 77 वीं वाहिनी की सूचना पर गांव 11 एफए की रोही में एक प्लास्टिक पैकेट बरामद किया था. इस पैकेट में हेरोइन होने की आंशका थी. सूचना के बाद श्रीकरणपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और बीएसएफ अधिकारियों की मौजूदगी में पैकेट को खोला तो इसमें 2 पिस्टल, 2 मैगजीन व 7 जिंदा कारतूस मिले. इन हथियारों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि पाक तस्करों की ओर से ड्रोन से भारत सीमा में यह पैकेट गिराया गया है.
पढ़ें. नहीं बाज आ रहे तस्कर ! करणपुर में मिली 2KG हेरोइन, कीमत करीब 10 करोड़ - Heroin Smuggling
ड्रोन के माध्यम से आए थे हथियार : बता दें कि ड्रोन से हथियार गिराए जाने का पिछले दो सालों में यह दूसरा मामला है. पिछले साल भी हेरोइन के साथ एक पिस्टल बरामद किया गया था. इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने इलाके में गहन नाकाबंदी शुरू की है. पाकिस्तान से हथियार आने के मामले में लोकल कनेक्शन के हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
वैपन टेररिज्म की शुरुआत : अब तक पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हेरोइन की तस्करी करते थे, लेकिन ड्रोन के माध्यम से हथियारों की तस्करी करना काफी खतरनाक संकेत है. आपको बता दें कि पड़ोसी राज्य पंजाब सहित कई राज्यों में गैंगस्टर सक्रिय हैं और इस तरह पाकिस्तान से हथियारों का आना एक बड़ा सवाल है.