खंडेला (सीकर). पूरे देशभर में अब लॉकडाउन-2 लागू है. वहीं, मजदूरों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर आना-जाना लगातार जारी है. सीकर के खंडेला में पलसाना रोड पर करीब 21 श्रमिक दिखाई दिए. ये सभी श्रमिक बीकानेर से चले 5 दिन पहले अलवर जाने के लिए निकले हैं. बता दें कि अलवर जा रहे श्रमिकों में 11 महिलाएं और 10 पुरुष हैं.
पढ़ें: दिल्ली में डिलिवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद के ऑनलाइन फूड के ऑर्डर में आई गिरावट
इस दौरान खंडेला धाम के पास जब ईटीवी भारत ने श्रमिकों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो बीकानेर से 5 दिन पहले चले हैं और अलवर जा रहे हैं. रास्ते में बीच-बीच में जो भी वाहन मिले, उस पर सवारी की. श्रमिकों के मुताबिक जब बीकानेर से रवाना हुए थे तो कुछ स्थानों पर पुलिस ने रोका था. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने खाना देकर रवाना भी किया. उन्होंने कहा कि अलवर में हमारे छोटे-छोटे बच्चें हैं, उनके पास जाना जरूरी है.
पढ़ें: प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर, जल्द निकलेगा कोई हलः CM गहलोत
अलवर जा रहे श्रमिकों ने कहा कि पहले सोचा था कि 14 अप्रैल को सब सही हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रास्ते में आराम करके धीरे-धीरे चल रहे हैं और खाद्य सामग्री भी साथ रखे हैं. जहां रुकते हैं, पुलिस और स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं.
वहीं, स्थानीय निवासी सोनू शर्मा ने बताया कि सुबह ये सभी मुख्य मार्ग पर दिखाई दिए. करीब 20 लोग पैदल जा रहे थे, जो स्थानीय नहीं लग रहे थे. इनकी सूचना पत्रकारों और चिकित्सा विभाग को दी.