सीकर. कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लोगों को अलग-अलग तरीके से अलर्ट किया जा रहा है. इसी बीच जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक की गई. जिसमें कोरोना को लेकर आंकड़े भी पेश किए गए.
इसे लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जिले में अब तक 166 लोगों को घर में आइसोलेट किया गया है. ये सभी विदेश से आए हुए लोग हैं. इन्हें 14 दिनों तक आइलोलेशन में रखा जाना था. लेकिन 14 दिन का समय अभी पूरा नहीं हुआ है. अच्छी बात ये है कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. कलेक्टर ने बताया कि जिले में हर दिन लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
पढ़ें: Corona Virus का खौफ: माकपा ने 23 मार्च को होने वाला धरना प्रदर्शन किया स्थगित
दरअसल, खाटू श्याम जी मेले के दौरान ही प्रशासन हरकत में आया था. इसके बाद से लगातार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी दौरान नेपाल से आए 5 लोगों को वापस भेज दिया गया है. सीकर और आसपास के इलाके में सबसे ज्यादा लोग खाड़ी देशों में रहते हैं. इसलिए उन लोगों पर सबसे ज्यादा निगरानी रखी जा रही है. आइसोलेशन में रखे गए ज्यादातर लोग खाड़ी देशों से आए हुए हैं.