नीमकाथाना (सीकर). नगर पालिका बोर्ड ने मंगलवार को पालिकाध्यक्ष सरिता दीवान की अध्यक्षता में हुई साधारण सभा में 114 करोड़ 94 लाख 1 हजार के बजट प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी. बोर्ड ने वित्तिय वर्ष 2019-20 के पुर्ननियोजित बजट को भी स्वीकृत किया.
बजट प्रस्तावों पर चर्चा में पार्षदों ने शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए 30 लाख की मंजूरी दी. वहीं सीवरेज प्रोजेक्ट पर 80 करोड़ खर्च होंगे. स्ट्रीट लाइट, सड़क-नाली और सफाई पर 23 करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव रखा गया है. पार्षदों ने कपिल मंडी, सुभाष मंडी, इंद्रा कॉलोनी और नगर पालिका द्वारा विकसित कॉलोनियों में पट्टे जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा की.
पढ़ें- अपने क्षेत्र में पानी की मांग का बैनर पहन कर विधानसभा पहुंचे BJP विधायक हमीर सिंह भायल
इसके लिए राज्य सरकार के स्तर पर विशेष छूट की मांग करने का निर्णय किया गया. शहरी क्षेत्र में आवासहीन लोगों का सर्वे कराया जाएगा. अतिक्रमण के नाम पर हुई तोड़फोड के मामले में हाईकोर्ट के निर्णय के आधार पर मुआवजा और प्लॉट देने की कार्रवाई होगी. मास्टर प्लॉन में विसंगतियों को लेकर मामला चल रहा है. इस पर राज्य सरकार के स्तर पर निर्णय के बाद फैसला होगा.
चर्चा में उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, महेद्र गोयल, मदनलाल सैनी, गिरधारी मीणा, शाकीर अली, संजय संघी, लेखराज, रेखा गोयल, जवाहरलाल डांगी, पीएस मीणा, उमेश मुडोतिया आदि पार्षद शामिल हुए.
पढ़ेंः पुलवामा का 'दर्द': जयपुर के शहीद रोहिताश की शहादत को भूली सरकार, ना स्मारक बना..ना बदला स्कूल का नाम
कहां कितना पैसा खर्च होगा
- सीवरेज प्रोजेक्ट: 80 करोड़
- स्वच्छ भारत मिशन: 70 लाख
- स्ट्रीट लाइट: 55 लाख
- सड़क-नाली निर्माण: 17 करोड़
- पार्क मेंटिनेंस: 15 लाख
- भवन निर्माण एवं रिपेयर: एक करोड़ 50 लाख
यहां से आएगा पैसा
- नगरीय विकास कर: 27 लाख
- विज्ञापन कर: 10 लाख
- स्ट्रीट वैंडर टैक्स: 25 लाख
- पट्टे से आय: एक करोड़ 70 लाख
- रोड़ कटिंग प्रभार: 25 लाख
- पार्किंग ठेका: 10 लाख