ETV Bharat / state

Ranthambore National Park का जोन वन फिर से खुला, बाघिन सुल्ताना के अटैक के कारण था बंद - Rajasthan hindi news

रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में बाघिन सुल्ताना के जिप्सी के पीछे दौड़ लगाने के बाद जोन वन को बंद कर दिया गया था. शनिवार से एक बार फिर जोन वन को खोल दिया गया है.

Ranthambore National Park, Sawai Madhopur latest news
Ranthambore National Park
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:30 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथम्भौर में बाघिन सुल्ताना ने पर्यटक वाहनों के पीछे दौड़ लगा दी थी. जिसके बाद एहतियातन नेशनल पार्क का जोन एक बंद कर दिया गया था. बीस दिन बाद जोन 1 को शनिवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है (Ranthambore Zone 1 Reopened).

रणथम्भौर के जोन वन में एक बार फिर गतिविधियां शुरू हो गई है. जिसपर पर्यटकों ने खुशी जाहिर की है. बाघिन सुल्ताना के दो बार पर्यटकों के पीछे दौड़ लगाने के बाद 2 जनवरी 2022 से जोन एक को अग्रिम आदेश तक पर्यटन के लिए बंद कर दिया गया था. वन विभाग की ओर से बाघिन के व्यवहार पर लगातार नजर रखी जा रही थी. अब जोन वन के खुलने के बाद पर्यटकों ने वन्यजीवों की स्वच्छंद अठखेलियों का लुत्फ उठाया.

चालकों की सूझबूझ से टला था बड़ा हादसा

नए साल पर रविवार को रणथम्भौर नेशनल पार्क में जंगल सफारी करने आए पर्यटकों की धड़कनें उस समय बढ़ गई जब बाघिन सुल्ताना उनकी जिप्सी के पीछे (Tigress Sultana chase tourist jeep in Ranthambore) दौड़ पड़ी. सफारी करा रहे जिप्सी चालकों ने अपनी सूझबूझ से वाहन को पीछे किया और फिर बाघिन ने भी पर्यटकों का रास्ता छोड़ दिया. इससे पहले भी बाघिन सुल्ताना पर्यटकों के वाहनों के पीछे दौड़ चुकी है.

यह भी पढ़ें. Tigress Sultana in Ranthambore National Park: टूरिस्ट वाहनों के पीछे दौड़ी बाघिन सुल्ताना, पर्यटकों की बढ़ीं धड़कनें

सुबह जोन नम्बर एक में सिंहद्वार के आसपास साइटिंग के दौरान बाघिन टी-107 सुल्ताना (Tigress Sultana in Ranthambore National Park) अचानक पर्यटकों से भरी दो जिप्सियों के सामने आ गई. पहले तो बाघिन देख सभी उसकी फोटो लेने लगे लेकिन अचानक बाघिन को जिप्सी की तरफ बढ़ते देख पर्यटक घबरा गए. चालकों ने जिप्सी पीछे ती तो बाघिन उनके वाहनों की तरफ भागने लगी इससे पर्यटक की जान सांसत में आ गई. हालांकि दोनों जिप्सी चालकों ने अपनी सूझबूझ से वाहनों को बाघिन की जद से दूर कर लिया. थोड़ी देर पीछा करने के बाद बाघिन भी रुक गई और अपना रास्ता बदल दिया. बाघिन के जाने पर जिप्सी में सवार पर्यटकों और चालक ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें.Ranthambore National Park: अचानक टूरिस्ट गाड़ियों के बीच में आ गई बाघिन 'सुल्ताना', 10 मिनट तक हुआ दीदार, देखें वीडियो

सवाई माधोपुर. रणथम्भौर में बाघिन सुल्ताना ने पर्यटक वाहनों के पीछे दौड़ लगा दी थी. जिसके बाद एहतियातन नेशनल पार्क का जोन एक बंद कर दिया गया था. बीस दिन बाद जोन 1 को शनिवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है (Ranthambore Zone 1 Reopened).

रणथम्भौर के जोन वन में एक बार फिर गतिविधियां शुरू हो गई है. जिसपर पर्यटकों ने खुशी जाहिर की है. बाघिन सुल्ताना के दो बार पर्यटकों के पीछे दौड़ लगाने के बाद 2 जनवरी 2022 से जोन एक को अग्रिम आदेश तक पर्यटन के लिए बंद कर दिया गया था. वन विभाग की ओर से बाघिन के व्यवहार पर लगातार नजर रखी जा रही थी. अब जोन वन के खुलने के बाद पर्यटकों ने वन्यजीवों की स्वच्छंद अठखेलियों का लुत्फ उठाया.

चालकों की सूझबूझ से टला था बड़ा हादसा

नए साल पर रविवार को रणथम्भौर नेशनल पार्क में जंगल सफारी करने आए पर्यटकों की धड़कनें उस समय बढ़ गई जब बाघिन सुल्ताना उनकी जिप्सी के पीछे (Tigress Sultana chase tourist jeep in Ranthambore) दौड़ पड़ी. सफारी करा रहे जिप्सी चालकों ने अपनी सूझबूझ से वाहन को पीछे किया और फिर बाघिन ने भी पर्यटकों का रास्ता छोड़ दिया. इससे पहले भी बाघिन सुल्ताना पर्यटकों के वाहनों के पीछे दौड़ चुकी है.

यह भी पढ़ें. Tigress Sultana in Ranthambore National Park: टूरिस्ट वाहनों के पीछे दौड़ी बाघिन सुल्ताना, पर्यटकों की बढ़ीं धड़कनें

सुबह जोन नम्बर एक में सिंहद्वार के आसपास साइटिंग के दौरान बाघिन टी-107 सुल्ताना (Tigress Sultana in Ranthambore National Park) अचानक पर्यटकों से भरी दो जिप्सियों के सामने आ गई. पहले तो बाघिन देख सभी उसकी फोटो लेने लगे लेकिन अचानक बाघिन को जिप्सी की तरफ बढ़ते देख पर्यटक घबरा गए. चालकों ने जिप्सी पीछे ती तो बाघिन उनके वाहनों की तरफ भागने लगी इससे पर्यटक की जान सांसत में आ गई. हालांकि दोनों जिप्सी चालकों ने अपनी सूझबूझ से वाहनों को बाघिन की जद से दूर कर लिया. थोड़ी देर पीछा करने के बाद बाघिन भी रुक गई और अपना रास्ता बदल दिया. बाघिन के जाने पर जिप्सी में सवार पर्यटकों और चालक ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें.Ranthambore National Park: अचानक टूरिस्ट गाड़ियों के बीच में आ गई बाघिन 'सुल्ताना', 10 मिनट तक हुआ दीदार, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.