सवाईमाधोपुर. मुख्यालय के प्रकाश टॉकीज के पास रेलवे ब्रिज पर एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला. शव लटके होने की सूचना लगते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस, आरपीएफ पुलिस व कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जीआरपी थाना प्रभारी धर्म सिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार को सवाईमाधोपुर के प्रकाश टॉकीज के पास रेलवे ब्रिज पर एक युवक के फंदे से लटके होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और युवक के शव को पुलिस टीम की मदद से ब्रिज से नीचे उतरवाया. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मृतक युवक के पास से एक बैग भी मिला.
पढ़ें: उदयपुर में युवक का शव फंदे से लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने बैग की तलाशी ली, तो उसमें से मृतक युवक का आधार कार्ड, वोटर आईडी और मोबाइल फोन मिला जोकि बंद पड़ा हुआ था. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि वोटर आईडी और आधार कार्ड से मृतक की पहचान हनुमान प्रसाद पुत्र सीताराम कुमावत निवासी नारोली वेद जिला सीकर के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल को चार्ज करवा कर मृतक के भाई को इसकी सूचना दी. फिलहाल मृतक युवक के शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.