सवाई माधोपुर. रवाजना थाना क्षेत्र में हुए विजय योगी अपहरण मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. पुलिस ने अपहरण करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से एक देसी पिस्टल, कारतूस और दो गाड़ी भी बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल 2023 को एक सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि विजय नाम के युवक का अपहरण हो गया है. विजय गांव के ही दो युवकों के साथ अपने घर से निकला था, इसके बाद वापस नहीं लौटा. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में एक पुलिस की टीम गठित कर नाकाबंदी कर जगह-जगह दबिश दी गई. पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि विजय जिन दो लड़कों के साथ गया था, उन लोगों ने ही अन्य युवकों के साथ मिलकर विजय के अपहरण का प्लान बनाया था. इन युवकों में से एक टोंक, दो जयपुर और एक सोनीपत का निवासी थे.
पढ़ें. किडनैप युवक को पुलिस ने कुछ घंटों में छुड़ाया, जानें कहां का है मामला
एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस अपहरण में 5 आरोपी शामिल थे. उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन विजय के साथ कुशल मीणा और विशाल खंगार थे, जिन्होंने उसका अपहरण कर 20-30 लाख रुपए ऐंठने का प्लान बनाया था. एडिशनल एसपी ने बताया कि 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा जिसने अपहरण की सूचना दी थी, उसे डिटेन किया गया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किए हैं.