सवाई माधोपुर. जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के गांव रघुवंटी से शुक्रवार रात चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर गांव करमोदा के निकट होटल रिमझिम के पास चोरी का ट्रैक्टर पड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करके करमोदा निवासी फिरोज और रघुवंटी निवासी अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर उनके पास से ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.
मलारना डूंगर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 24 जुलाई की रात रघुवंटी गांव में रूपेंद्र मावई के कृषि फार्म से ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ट्रैक्टर को बेचने की फिराक में सवाई माधोपुर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी फिरोज और अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : जोधपुर में ड्राई फ्रूट्स व्यापारी के घर चोरी, 20 लाख नगदी सहित जेवरात पार
थाना अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर चोर गिरोह में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका है. जिसके चलते दोनों आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है.