सवाईमाधोपुर. जिले के गंगापुर सिटी कस्बे में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. बाइकों की भिडंत इतनी जबर्दस्त थी कि टक्कर के बाद बाइकों में आग लग गई. उस हादसे में एक बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई. साथ ही दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची. दमकल की टीम ने जलती बाइक की आग पर बमुश्किल काबू पाया.
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय की मॉर्चरी में रखवा दिया है. वहीं दोनों घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहाँ एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इसलिए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. गंगापुर सिटी के हिंडौन रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर ये हादसा हुआ.
हादसे में घायल एक युवक का गंगापुर सिटी अस्पताल में उपचार चल रहा है. जिसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक की शिनाख्त लोकेश मीना भडक्या के रूप में हुई है. जो कि करौली जिले का निवासी था. बता दें कि बाइक आग में बुरी तरह से जल गई है. दोनों घायलों की पहचान खुशीराम और मानूराम के रूप में हुई है. खुशीराम करौली जिले के अडूदा गांव का निवासी है वहीं मानूराम करौली जिले के बरदाला क्षेत्र का निवासी है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें Rajasthan : बाड़मेर में स्कॉर्पियो और इनोवा के बीच भीषण भिड़ंत, 3 की मौत, 10 घायल