सवाई माधोपुर. लंबे समय बाद ट्रेनों का संचालन होने से यात्रियों को राहत मिलने लगी है. रेल प्रशासन ने जिन नई 200 ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. उनमें से 12 ट्रेनें जिले के दोनों रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी. वहीं 6 साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव भी सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर होगा.
मंगलवार को दूसरे दिन सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से सभी 6 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन हुआ. वहीं एक साप्ताहिक ट्रेन भी संचालित हुई. हालांकि जनशताब्दी एक्सप्रेस के अलावा अन्य पैसेंजर ट्रेनों में यात्री भार अपेक्षित रूप से नजर नहीं आ रहा है. केवल जनशताब्दी ट्रेन से ही यात्रियों का आवागमन देखा जा रहा है. मुंबई से चलकर अमृतसर की ओर जाने वाली स्वर्ण मंदिर मेल ट्रेन से केवल 7 यात्री सवाई माधोपुर स्टेशन पहुंचे.
ट्रेनों के जरिए आने वाले सभी यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया गया. सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना सुनिश्चित किया गया. जिन यात्रियों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं थे, उनके आधार नंबर नोट कर उन्हें प्रवेश दिया गया.
पढ़ें- सरकार की अनुमति के बाद भी कोटा में नहीं चलेगी निजी बसें, संचालकों ने की पूरा टैक्स माफ करने की मांग
मुंबई से सवाई माधोपुर पहुंचे एक यात्री ने राजस्थान में कोरोना से लड़ी जा रही जंग को महाराष्ट्र से बेहतर बताया. यात्री का कहना था कि मुंबई में ट्रेन में चढ़ने के दौरान उनकी किसी प्रकार की मेडिकल स्क्रीनिंग नहीं की गई. हालांकि एक-दो स्टेशन पर यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है. जबकि सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पूरा कोरोना प्रोटोकॉल अपनाया गया.
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक शिवलाल मीणा और गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक छुट्टन लाल मीणा द्वारा व्यवस्थाएं संभाली जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना एडवाइजरी की पालना कराए जाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.