सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से सोमवार को एक दुखद खबर सामने आई. यहां खंडार रेंज के लाहपुर वन क्षेत्र में बाघिन टी 69 के शावक की मौत हो गई. वहीं, रणथंभौर टाइगर रिजर्व के सीसीएफ पी काथिरवेल ने बताया कि नेशनल पार्क के खंडार रेंज के लाहपुरा वन क्षेत्र में सोमवार को बाघिन टी 69 के शावक का शव मिला, जिसकी एक दिन पहले मौत होने की बात सामने आई है.
वहीं, इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सवाई माधोपुर राजबाग नाका स्थित वन विभाग की चौकी पर ले आई, जहां रणथंभौर के पशु चिकित्सकों ने उसका पोस्टमार्टम किया. इसके बाद एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक शव का दाह संस्कार कर दिया गया. सीसीएफ पी काथिरवेल ने आगे बताया कि मृतक बाघिन टी 69 के दो शावक हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई. जबकि वनाधिकारियों के मुताबिक बाघिन का दूसरा शावक फिलहाल स्वस्थ है.
इसे भी पढ़ें - Leopard Cub Dies In Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेंदुए के शावक की मौत, वन विभाग पर उठे सवाल, जांच शुरू
इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ाः अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शावक की मौत
रणथंभौर के पशु चिकित्सकों ने बताया कि बाघिन टी 69 के शावक की मौत संभवत: किसी पैंथर या अन्य किसी जंगली जानवर के हमले में होने की संभावना है. फिलहाल चिकित्सकों ने बाघिन टी 69 के का विसरा ले लिया, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं, शावक के पोस्टमार्टम के दौरान वन विभाग के साथ ही पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे.