सवाई माधोपुर. करौली के कैला देवी रेंज के अंतर्गत नाका राहर ब्लॉक चिलमिल के घोड़ी खोह को नाला में बाघिन-118 की दो शावकों के साथ ट्रैप कैमरे में फोटो आई है. लगभग साढे 3 वर्ष की उम्र में बाघिन टी- 118 ने पहली बार दो शावकों को जन्म दिया है.
बाघिन के शावकों के साथ नजर आने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य वन संरक्षक टीकमचंद ने बताया कि बाघिन- 118 बाघिन टी-92 की बेटी है. बाघिन टी-118 का जन्म भी करौली के कैला देवी अभ्यारण में हुआ था. बाघिन टी-118 व उसके शावको के विचरण क्षेत्र में स्टाफ द्वारा लगातार गश्त की जा रही है.
पढ़ें- SPECIAL : चिरंजीलाल के कंठ में बसा है पूरा जंगल...आवाज ऐसी कि जानवर भी खा जाएं धोखा
बाघिन व शावकों की कैमरा ट्रैप से भी मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होने बताया कि बाघिन टी-118 व नर बाघ टी-80 का कैमरा ट्रैप में नाका राहर, नाका कसेड, नाका श्यामपुर में विचरण करते हुए कई बार फोटो प्राप्त हुए थे.