ETV Bharat / state

'कांग्रेस विधायक मुझ पर भड़के...बोले- मैं तेरा बुखार उतार दूंगा...और बैठक से बाहर कर दिया' - rajasthan

कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने रणथंभौर रोड स्थित अपने आवास पर ही मंगलवार बिजली अधिकारियों की बैठक ली और जनसुनवाई की. इस दौरान वो बोंली के बिजली विभाग के सहायक अभियंता रामअवतार बैरवा पर भड़क गए और सत्ता का धौंस जमाते हुए अपशब्दों (मैं तेरे बुखार उतार दूंगा) से नवाजा. कांग्रेस विधायक इतना पर ही नहीं माने उन्होंने बिजली अधिकारी को बेइज्जत कर बैठक से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

पीड़ित रामअवतार बैरवा, एईएन
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 5:40 PM IST

सवाई माधोपुर. सत्ता की सनक मंगलवार सावाई माधोपुर से कांग्रेस के विधायक दानिश अबरार पर नजर आया, जब उन्होंने ने सत्ता के मद में चूर होकर बिजली निगम के अधिकारी को अपमानित करते हुए बैठक से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इतना ही नहीं विधायक ने सत्ता का धौंस जमाते हुए बिजली निगम के अधिकारी को अपशब्दों से भी नवाजा.

कांग्रेस विधायक ने AEN की लगाई लताड़

दरअसल, ये मामला उस समय का है जब कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने रणथंभौर रोड स्थित अपने आवास पर ही मंगलवार बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक ली और जनसुनवाई की. इस दौरान वो बोंली के बिजली निगम के सहायक अभियंता रामअवतार बैरवा पर भड़क गए और सत्ता का धौंस जमाते हुए अपशब्दों (मैं तेरे बुखार उतार दूंगा) से नवाजा. कांग्रेस विधायक इतना पर ही नहीं माने उन्होंने बिजली अधिकारी को बेइज्जत कर बैठक से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

वहीं, एईएन रामअवतार बैरवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधायक ने इस तरह बैठक में बुलाकर उन्हें बेइज्जत किया, इसका उन्हें बेहद दुख हुआ है. साथ ही विधायक ने रामअवतार बैरवा पर दलाली करने का आरोप भी लगाया.

सवाई माधोपुर. सत्ता की सनक मंगलवार सावाई माधोपुर से कांग्रेस के विधायक दानिश अबरार पर नजर आया, जब उन्होंने ने सत्ता के मद में चूर होकर बिजली निगम के अधिकारी को अपमानित करते हुए बैठक से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इतना ही नहीं विधायक ने सत्ता का धौंस जमाते हुए बिजली निगम के अधिकारी को अपशब्दों से भी नवाजा.

कांग्रेस विधायक ने AEN की लगाई लताड़

दरअसल, ये मामला उस समय का है जब कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने रणथंभौर रोड स्थित अपने आवास पर ही मंगलवार बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक ली और जनसुनवाई की. इस दौरान वो बोंली के बिजली निगम के सहायक अभियंता रामअवतार बैरवा पर भड़क गए और सत्ता का धौंस जमाते हुए अपशब्दों (मैं तेरे बुखार उतार दूंगा) से नवाजा. कांग्रेस विधायक इतना पर ही नहीं माने उन्होंने बिजली अधिकारी को बेइज्जत कर बैठक से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

वहीं, एईएन रामअवतार बैरवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधायक ने इस तरह बैठक में बुलाकर उन्हें बेइज्जत किया, इसका उन्हें बेहद दुख हुआ है. साथ ही विधायक ने रामअवतार बैरवा पर दलाली करने का आरोप भी लगाया.

Intro:Body:

upen


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.