सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से दुखद खबर सामने आई है. वन क्षेत्र के तांबा खान एरिया में मादा शावक का शव मिला है. इससे रणथंभौर में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने शावक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शावक के शव का पोस्टमार्ट कर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पढ़ें- शराब बिक्री की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, शराब बेचने वालों ने की जमकर मारपीट
सीसीएफ टीकम चंद वर्मा ने बताया कि एक दिन पूर्व वन अधिकारियों के साथ वन भ्रमण के दौरान देखा कि तांबा खान क्षेत्र में बाघिन टी-124 रिद्धि बाघिन टी-102 को भगा रही थी. वापसी के दौरान देखा कि बाघिन टी-124 रिद्धि गुस्से में सड़क किनारे बैठी थी. ऐसे में संभवतया रात को बाघिन टी-124 से टेरिटोरियल फाइट में शावक की मौत हुई है. शावक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह वन अधिकारियों को तांबा खान वन क्षेत्र में मादा शावक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली. बाघिन टी-102 एरोहेड ने गत वर्ष चार शावकों को जन्म दिया था. इनमें से एक मादा शावक की तांबा खान क्षेत्र में मौत हुई है. मौत का कारण टेरिटोरियल फाइट माना जा रहा है.