ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में चुनावी ड्यूटी के दौरान राइफल चलने से एसएसबी जवान की मौत - बोली थाना एसएचओ हरलाल मीणा

SSB jawan dies due to bullet injury in Sawai Madhopur, सवाई माधोपुर में चुनावी ड्यूटी में लगे एक एसएसबी के जवान की गोली चलने से मौत का मामला सामने आया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक जवान यूपी के अमरोहा जिले का रहने वाला था और उसकी जिले में चुनावी ड्यूटी लगी थी. इसी बीच शनिवार रात को ये हादसा पेश आया.

SSB jawan dies due to bullet injury
SSB jawan dies due to bullet injury
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 3:19 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले में चुनाव व मतगणना के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसी बीच शनिवार को एक हादसा सामने आया, जहां चुनावी ड्यूटी के दौरान गोली चलने से एक एसएसबी जवान की मौत हो गई. घटना को लेकर बोली थाने के उपनिरीक्षक रामबाबू ने बताया, ''विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसबी के जवान बोली स्थित टैगोर कॉलेज में ड्यूटी कर रहे थे. शनिवार रात को ड्यूटी के दौरान एक एसएसबी जवान की राइफल चल गई. ऐसे में गोली लगने से उसकी मौत हो गई.''

उन्होंने आगे बताया, ''मृतक जवान की शिनाख्त कुलदीप त्यागी (33) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का रहने वाला था. उसकी चुनावी ड्यूटी में जिले में तैनाती हुई थी, जिसकी शनिवार रात को विश्राम के दौरान राइफल से चलने से मौत हो गई.''

इसे भी पढ़ें - कोटा में EVM की सुरक्षा में तैनात ITBP जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हार्ट अटैक की आशंका

सूचना पाकर बोली थाना एसएचओ हरलाल मीणा जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई माधोपुर जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक जवान कुलदीप त्यागी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके पार्थिव शरीर को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

साथी जवानों ने दी श्रद्धांजलि : इससे पहले घटना पाकर एसएसबी के जवान जिला अस्पताल पहुंचे, जहां मोर्चरी में एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा मौजूद थे. वहीं, एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा व अर्ध सैनिक बल के जवानों और पुलिसकर्मियों ने मृतक जवान को श्रद्धांजलि दी.

सवाई माधोपुर. जिले में चुनाव व मतगणना के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसी बीच शनिवार को एक हादसा सामने आया, जहां चुनावी ड्यूटी के दौरान गोली चलने से एक एसएसबी जवान की मौत हो गई. घटना को लेकर बोली थाने के उपनिरीक्षक रामबाबू ने बताया, ''विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसबी के जवान बोली स्थित टैगोर कॉलेज में ड्यूटी कर रहे थे. शनिवार रात को ड्यूटी के दौरान एक एसएसबी जवान की राइफल चल गई. ऐसे में गोली लगने से उसकी मौत हो गई.''

उन्होंने आगे बताया, ''मृतक जवान की शिनाख्त कुलदीप त्यागी (33) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का रहने वाला था. उसकी चुनावी ड्यूटी में जिले में तैनाती हुई थी, जिसकी शनिवार रात को विश्राम के दौरान राइफल से चलने से मौत हो गई.''

इसे भी पढ़ें - कोटा में EVM की सुरक्षा में तैनात ITBP जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हार्ट अटैक की आशंका

सूचना पाकर बोली थाना एसएचओ हरलाल मीणा जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई माधोपुर जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक जवान कुलदीप त्यागी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके पार्थिव शरीर को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

साथी जवानों ने दी श्रद्धांजलि : इससे पहले घटना पाकर एसएसबी के जवान जिला अस्पताल पहुंचे, जहां मोर्चरी में एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा मौजूद थे. वहीं, एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा व अर्ध सैनिक बल के जवानों और पुलिसकर्मियों ने मृतक जवान को श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.