सवाई माधौपुर. जिले के बामनवास में सर्व समाज के लोगों ने राज्य सभा सदस्य डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ पुलिस के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बामनवास उपखंड मुख्यालय पर कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के प्रदर्शन और नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया. सर्व समाज के दर्जनों युवा और लोग बामनवास एसडीएम कार्यालय के बाहर जमा हुए थे.
लोकतंत्र पर धब्बा है सरकार का यह कृत्यः उन्होंने कहा कि जयपुर में वीरांगनाओं के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन और आंदोलन में डॉ. मीणा के द्वारा समर्थन देने के बाद अलोकतांत्रिक तरीके से वीरांगनाओं को धरने से उठाने एवं डॉ. मीणा के साथ पुलिस के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर युवाओं और उनके समर्थकों में केवल आक्रोश व्याप्त है. यह कृत्य लोकतंत्र पर धब्बा है. सर्वसमाज के लोगों ने मंत्री धारीवाल के जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने वीरांगनाओं के साथ सांसद डॉ. मीणा के साथ किए दुर्व्यवहार के लिए दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो यह भी सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़ेंः किरोड़ी लाल मीणा से मिलने पहुंचे खाचरियावास, बोले- पुलिस का कॉलर पकड़ना गलत, होनी चाहिए कार्रवाई
मंत्री धारीवाल सार्वजनिक रूप से माफी मांगेः उन्होंने कहा कि मंत्री धारीवाल ने सांसद के लिए आतंकी जैसे शब्दों का उपयोग किया है. जिससे सभी में आक्रोश है और इस कृत्य के लिए मंत्री धारीवाल सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. जिसका वे भी समर्थन नहीं करते और कार्रवाई की मांग करते हैं. एकतरफा कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से रोका जाए. साथ ही वीरांगनाओं पर पुलिस द्वारा सरकार के निर्देश पर कसे गए शिकंजे का वे विरोध करते है. वीरांगनाओं को उचित सम्मान दिया जाए और अघोषित नजरबंदी की प्रताणना से मुक्त किया जाए. साथ ही सरकार के द्वारा शहीदों के घर जाकर किए गए वादों को भी तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए. इस मौके पर विरोध प्रदर्शन के दौरान सर्व समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद थे.