ETV Bharat / state

एसीबी की टीम ने ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत - 20 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत

सवाई माधोपुर की एंटी करेप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मानटाउन थाने के एक ASI को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह एएसआई पहले से ही एसीबी के रडार पर था.

sawai madhopur acb team arrested ASI in red hands
एसीबी की टीम ने ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 30, 2023, 7:49 PM IST

एसीबी की टीम ने ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर. एंटी करेप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के मानटाउन थाने पर कार्यवाही करते हुवे थाने पर तैनात एएसआई गिर्राज प्रसाद को 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है. सवाई माधोपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा के मुताबिक एक परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी.

ये भी पढ़ेंः ACB Team Action on Tonk: एसीबी ने थानाधिकारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, उसका निजी दलाल भी पकड़ा गया

मदद के बदले में मांगे थे 20 हजार रुपएः अपनी शिकायत में परिवादी ने लिखा था कि उसने एक युवती से आर्य समाज में शादी की थी. मानटाउन थाने में युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज है. केस की जांच कर रहे जांच अधिकारी द्वारा उक्त मामले में उचित कार्यवाही करने एवं युवती को उसके साथ भेजने तथा मुकदमे में हर तरह की मदद करने की एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई है. जिस पर उनका 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. मामले का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और मानटाउन थाने के ASI गिर्राज प्रसाद को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा.

आरोपी पहले से ही एसीबी की रडार पर थाः एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि आरोपी एएसआई गिर्राज प्रसाद के खिलाफ उन्हें लगातार कई शिकायतें मिल रही थीं. आरोपी द्वारा बजरी माफियाओं से भी वसूली की जाती थी. आरोपी पहले से ही एसीबी के रडार पर था. ऐसे में मंगलवार को एसीबी की टीम ने आरोपी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया. फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

एसीबी की टीम ने ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर. एंटी करेप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के मानटाउन थाने पर कार्यवाही करते हुवे थाने पर तैनात एएसआई गिर्राज प्रसाद को 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है. सवाई माधोपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा के मुताबिक एक परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी.

ये भी पढ़ेंः ACB Team Action on Tonk: एसीबी ने थानाधिकारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, उसका निजी दलाल भी पकड़ा गया

मदद के बदले में मांगे थे 20 हजार रुपएः अपनी शिकायत में परिवादी ने लिखा था कि उसने एक युवती से आर्य समाज में शादी की थी. मानटाउन थाने में युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज है. केस की जांच कर रहे जांच अधिकारी द्वारा उक्त मामले में उचित कार्यवाही करने एवं युवती को उसके साथ भेजने तथा मुकदमे में हर तरह की मदद करने की एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई है. जिस पर उनका 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. मामले का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और मानटाउन थाने के ASI गिर्राज प्रसाद को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा.

आरोपी पहले से ही एसीबी की रडार पर थाः एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि आरोपी एएसआई गिर्राज प्रसाद के खिलाफ उन्हें लगातार कई शिकायतें मिल रही थीं. आरोपी द्वारा बजरी माफियाओं से भी वसूली की जाती थी. आरोपी पहले से ही एसीबी के रडार पर था. ऐसे में मंगलवार को एसीबी की टीम ने आरोपी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया. फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.