ETV Bharat / state

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जंगल में लगी भीषण आग, सुबह तक नहीं पाया जा सका है काबू - सवाईमाधोपुर की खबर

राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में तालड़ा रेंज के पादरा वन क्षेत्र में लगी आग पर दूसरे दिन सुबह तक काबू नहीं पाया जा सका. आग का दायरा सूखी घास और पत्तों की वजह से लगातार बढ़ रहा है. जिस जगह यह आग लगी है वह क्षेत्र सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. आग पर काबू पाने को दमकल को भी बुलाया गया है. वहीं, क्षेत्र के वन कर्मी भी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे है.

रणथंभौर टाइगर सेंचुरी में आग, Fire in Ranthambore Tiger Century, सवाईमाधोपुर की खबर, sawaimadhopur news
रणथंभौर टाइगर सेंचुरी में आग
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 9:11 AM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर टाइगर रिजर्व की तालड़ा रेंज के पादरा वन क्षेत्र में लगी भीषण आग पर दूसरे दिन सुबह तक काबू नहीं पाया जा सका है. वन कर्मी अपने पारम्परिक तरीकों और सीमित संसाधनों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन आग का दायरा कई किलोमीटर में फैल चुका है, ऐसे में आग पर काबू पाना आसान नहीं हो रहा है.

रणथंभौर टाइगर सेंचुरी में आग

जिस जगह आग लगी है वह क्षेत्र घने जंगल का है. पादरा और कठोली गांवों के विस्थापन के बाद प्लांटेशन से तैयार क्लोजर है, जहां रातभर अंधेरे में आग बुझाने के प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. आग की इस घटना पर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. रणथम्भौर के उन्हीं जंगलों में आग लगी है जंहा भारत ही नहीं विश्वभर से पर्यटक बाघों की अठखेलियां देखने आते हैं. विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल पार्क में के पादरा वन क्षेत्र में भीषण आग लगी है.

पढ़ेंः कांस्टेबल हत्याकांड मामला: आरोपी श्यामा शर्मा को कोर्ट ने माना बालिग, नाबालिग के चलते भेजा गया था सीडब्ल्यूसी, अब भेजा गया जेल

सूखी घास और पत्तों की वजह से आग का दायरा लगातार बढ़ रहा है. जिस जगह यह आग लगी है वह क्षेत्र सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर है और कठोली ओर पादरा गांवों कर बीच है. यह दोनों गांव यंहा से विस्थापित हो चुके हैं.

पढ़ेंः बजट में अल्पसंख्यकों का रखा जाएगा विशेष ध्यान : आबिद कागजी

बता दें कि डूंगरी पंचायत क्षेत्र में यह आग लगी है जो कि खंडार से लगभग 25 किलोमीटर दूर है. पादरा और कठोली गांवों का यह क्षेत्र प्लांटेशन क्षेत्र है और जंगल के बीचों बीच का हिस्सा है 10 किलोमीटर क्षेत्र में कोई आबादी नही है और इस क्षेत्र में टाइगर सहित जंगली जानवरों का मूवमेंट लगातार रहता है. देर रात तक को वनकर्मी अपने तरीके से आग बुझाते रहे लेकिन सुबह होते ही दमकल को भी बुलाया गया.

पढ़ेंः सवाईमाधोपुर: NRC और CAA के विरोध में हुई सभा

सूत्रों के अनुसार आग भीषण है और घने जंगल होने के साथ ही रास्तों का भी अभाव है. ऐसे में आग ज्यादा फैलने को संभावना बनी हुई है. वहीं, वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से करीब 60 करोड़ रुपये खर्च कर डिजिटल वाईल्ड लाईफ सर्विलांस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है. जिसके माध्यम से रणथम्भौर का पूरा जंगल डिजिटल कैमरों से लैस है. ऐसे में उन्हें भी नुकसान का खरता है.

सवाई माधोपुर. रणथंभौर टाइगर रिजर्व की तालड़ा रेंज के पादरा वन क्षेत्र में लगी भीषण आग पर दूसरे दिन सुबह तक काबू नहीं पाया जा सका है. वन कर्मी अपने पारम्परिक तरीकों और सीमित संसाधनों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन आग का दायरा कई किलोमीटर में फैल चुका है, ऐसे में आग पर काबू पाना आसान नहीं हो रहा है.

रणथंभौर टाइगर सेंचुरी में आग

जिस जगह आग लगी है वह क्षेत्र घने जंगल का है. पादरा और कठोली गांवों के विस्थापन के बाद प्लांटेशन से तैयार क्लोजर है, जहां रातभर अंधेरे में आग बुझाने के प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. आग की इस घटना पर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. रणथम्भौर के उन्हीं जंगलों में आग लगी है जंहा भारत ही नहीं विश्वभर से पर्यटक बाघों की अठखेलियां देखने आते हैं. विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल पार्क में के पादरा वन क्षेत्र में भीषण आग लगी है.

पढ़ेंः कांस्टेबल हत्याकांड मामला: आरोपी श्यामा शर्मा को कोर्ट ने माना बालिग, नाबालिग के चलते भेजा गया था सीडब्ल्यूसी, अब भेजा गया जेल

सूखी घास और पत्तों की वजह से आग का दायरा लगातार बढ़ रहा है. जिस जगह यह आग लगी है वह क्षेत्र सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर है और कठोली ओर पादरा गांवों कर बीच है. यह दोनों गांव यंहा से विस्थापित हो चुके हैं.

पढ़ेंः बजट में अल्पसंख्यकों का रखा जाएगा विशेष ध्यान : आबिद कागजी

बता दें कि डूंगरी पंचायत क्षेत्र में यह आग लगी है जो कि खंडार से लगभग 25 किलोमीटर दूर है. पादरा और कठोली गांवों का यह क्षेत्र प्लांटेशन क्षेत्र है और जंगल के बीचों बीच का हिस्सा है 10 किलोमीटर क्षेत्र में कोई आबादी नही है और इस क्षेत्र में टाइगर सहित जंगली जानवरों का मूवमेंट लगातार रहता है. देर रात तक को वनकर्मी अपने तरीके से आग बुझाते रहे लेकिन सुबह होते ही दमकल को भी बुलाया गया.

पढ़ेंः सवाईमाधोपुर: NRC और CAA के विरोध में हुई सभा

सूत्रों के अनुसार आग भीषण है और घने जंगल होने के साथ ही रास्तों का भी अभाव है. ऐसे में आग ज्यादा फैलने को संभावना बनी हुई है. वहीं, वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से करीब 60 करोड़ रुपये खर्च कर डिजिटल वाईल्ड लाईफ सर्विलांस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है. जिसके माध्यम से रणथम्भौर का पूरा जंगल डिजिटल कैमरों से लैस है. ऐसे में उन्हें भी नुकसान का खरता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.