सवाई माधोपुर. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने सवाई माधोपुर दौरे के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्यसभा सांसद डॉ. मीणा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सांसद ने सवाई माधोपुर की सीमेंट फैक्ट्री को बंद करवाया है. वे आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति हैं. उनके खिलाफ पांच मुकदमें दर्ज हैं और वे सवाई माधोपुर में जमीन तलाश रहे हैं.
रमेश मीणा ने कहा कि डॉ. किरोड़ी का राजनीति में (Ramesh Meena Targeted Kirodi Lal) सूर्यास्त हो गया है. सवाई माधोपुर में कांग्रेस का विधायक है और यहां से कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी. उन्हें अब घर बैठकर समाजसेवा करनी चाहिए. मंत्री ने दुर्ग में नियत समय के बाद प्रवेश करने पर अपनी तरफ से सफाई भी दी.
राजनीतिक जमीन तलाश रहे डॉ. किरोड़ी : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों की ओर से त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश के मामले में प्रदर्शन को लेकर कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं. वह अब इस लायक नेता नहीं रहे हैं. वह गली, थाने, नगर परिषद और नगर निगम के सामने धरने (Gehlot Minister Alleged MP Kirodi Lal Meena) देते रहते हैं. इन्हें कहीं जगह नहीं मिल रही. ऐसे में ये फिर से सवाई माधोपुर में जमीन तलाश रहे हैं. इस व्यक्ति को सवाई माधोपुर में जगह नहीं मिलेगी, यहां कांग्रेस का विधायक ही चुनाव जीतेगा.
डॉ. किरोड़ी आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति : मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि डॉ. किरोड़ी नियम कानून की बात कर रहा है, जिसके ऊपर पांच मुकदमें दर्ज हैं. वह खुद आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है और खुलेआम घूम रहा है. यह व्यक्ति यहां (सवाई माधोपुर में) पर्यटन को खत्म करना चाहता है. यही व्यक्ति कांग्रेस की नेता का भी घेराव करने पहुंचा था. ऐसा व्यक्ति जो आए दिन कानून तोड़ता है, वह कानून की बात करता अच्छा नहीं लगता है. यदि वह कानून पर इतना ही विश्वास रखते हैं तो खुद को कानून के हवाले क्यों नहीं कर देते हैं?. मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि इस व्यक्ति ने सवाई माधोपुर की सीमेन्ट फैक्ट्री को बन्द करवा दिया. अब पर्यटन को बंद करवाना चाहता है. अब डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की बुद्धि खराब हो चुकी है.
पढ़ें : Exclusive: गांवों में अंतिम छोर पर बैठै हर व्यक्ति तक पहुंचाऊंगा योजनाओं का लाभ -रमेश मीणा
गणेश मंदिर जाने को लेकर बोले : ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि वह एक धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. हाल ही में कुछ दिन पहले वह बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए भी गए थे. जहां उन्होंने पैदल परिक्रमा की थी. इस वजह से उनके पैरो में छाले पड़ गए थे. वह त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मंगलवार को पहली बार गए थे. मन्दिर की चढ़ाई ज्यादा थी और उनके पैरों में छाले थे. इस वजह से समय ज्यादा लग गया और वह वहां से 6 बजे बाद लौट सके. इस दौरान वन विभाग की कई पर्यटन गाड़ियां भी बाहर आ रही थी.