सवाई माधोपुर. नया साल सेलिब्रेट करने के लिए सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर (New Year Celebration in Ranthambore) में फिल्मी सितारों व वीआईपी मेहमानों के साथ ही देश-विदेशी सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी (Film stars in Ranthambore) यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शुक्रवार को ही पहुंच गए थे, जो रणथंभौर के पांच सितारा होटल वन्यविलास में ठहरे हुए हैं. शनिवार सुबह फिल्मी सितारों ने रणथंभौर में टाइगर सफारी की. इस दौरान यहां बाघ-बाघिन सहित अन्य वन्यजीवों की अठखेलियां देखी.
वहीं, अभिनेता वरुण धवन ने रणथंभौर टाइगर सफारी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. बताया गया कि फिल्मी सितारों ने रणथंभौर के जोन तीन व चार का भ्रमण (Stars staying at Ranthambore five star hotel Vanyavilas) किया. जहां उन्होंने टाइगर की अठखेलियां देखी. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो फिल्मी सितारे दोपहर की पारी में भी टाइगर सफारी के भ्रमण पर निकलेंगे. इस दौरान तीनों फिल्मी सितारे रणथंभौर में ही अपना नया साल सेलिब्रेट करेंगे.
इसे भी पढ़ें - Ranthambore Tiger Reserve: रणथम्भौर की 'नूर' ने तो सबको चौंका दिया! जानते हैं कैसे?
इसी के चलते नए साल के आगमन को लेकर इन दिनों रणथंभौर पर्यटकों से गुलजार है. रणथंभौर में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ के चलते अचानक रणथंभौर आने वाले सैलानियों को यहां (Tiger Safari in Ranthambore) सफारी के लिए टिकिट नहीं मिलने से कई सैलानी मायूस भी है और उन्हें बिना रणथंभौर भ्रमण के ही वापस लौटना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें - Special : दो साल बाद मुकुंदरा होगा आबाद, रणथंभौर से शिफ्ट किया जाएगा टाइगर...
वहीं होटलों में भी कमरें नही मिल पा रहे है. दरअसल वन विभाग की ओर से रणथंभौर की सफारी बुकिंग को पिछले कुछ सालों से पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया. जिसके कारण यहां औचक पहुंचने वाले पर्यटकों को टिकट पाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है और खासकर त्योहारी सीजन में.