सवाई माधोपुर. टोंक, सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने एक वीडियो जारी करते हुए कृषि कानून को किसानों के हित में बताया है. जौनापुरिया ने मोदी सरकार की इस नए कृषि कानून को लेकर तारीफ की और इसे किसानों के लिए फायदेमंद बताया है. उन्होंने कृषि कानून को किसानों के हक में बताया और कहा कि इससे उनको कोई नुकसान नहीं होने वाला बल्कि फायदा ही होगा.
सांसद ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने इस नए कानून के माध्यम से देश के किसानों को मजबूत बनाने का काम किया है. नए कानून से किसानों की आमदनी बढ़ेगी. जौनापुरिया ने एमएसपी को लेकर कहा कि किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. मोदी सरकार में एमएसपी बढ़ा है और सरकार भी लिखित में एमएसपी लागू रखने की बात कर रही है. जौनापुरिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश के किसानों को गुमराह कर रही है. वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है.
पढ़ें: नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दल किसानों को कर रहे गुमराहः अशोक परनामी
जौनापुरिया ने मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से राशि सीधे किसानों के खाते में जा रही है. बिचौलियों का इसमें कोई रोल नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध करा रही है. लोन देने की प्रक्रिया को किसानों के लिए सरल बनाया गया है.
सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना संपूर्ण कर्जा माफी का वादा पूरा करना चाहिए. साथ ही बेरोजगारों को रोजगार भत्ता भी दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नियत साफ है वो किसानों की भलाई के लिए यह कानून लेकर आए हैं. उनको इस बात को समझना चाहिए.