सवाई माधोपुर. मुख्यालय के चौथ का बरवाड़ा तहसील कार्यालय में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते एक कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी कर्मचारी ओम प्रकाश वर्मा तहसील कार्यालय में अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो के पद पर कार्यरत है.
एसीबी टीम के सीआई विवेक सोनी ने बताया कि आरोपी ओम प्रकाश वर्मा ने खेत के रास्ते का राजस्व में इंद्राज करने के लिए महापुरा निवासी रामजीलाल कुमार से रिश्वत मांगी थी. वहीं 2 दिन पहले परिवादी रामजीलाल कुमार की शिकायत का सत्यापन करवाया गया था. खेत के रास्ते का नामांतरण खुलने के बावजूद उसे राजस्व रिकॉर्ड में इंद्राज करने के लिए आरोपी ओम प्रकाश वर्मा 5 हजार की रिश्वत मांग रहा था.
पढ़ें: Bribe Case : एसीबी ने कानूनगो को 11 हजार रुपए रिश्वत लेते किया ट्रैप...
वेरिफिकेशन होने के बाद टीम का गठन किया गया तथा बुधवार दोपहर कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. सीआई विवेक सोनी ने बताया कि इस मामले को लेकर पूछताछ जारी है. इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के संबंध में जांच की जा रही है. वहीं कुछ दिनों पहले जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए AEN ओर XEN को गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें: ACB Action In jaipur: ट्रैप कर विराटनगर थानाधिकारी के रीडर हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में भी एक कानूनगो को एसीबी ने ट्रैप किया था. मामला बानसूर की ग्राम पंचायत नांगल लाखा का है. यहां के गांव बासड़ी में कानूनगो अशोक गुर्जर को एसीबी ने 11000 की घूस लेते गिरफ्तार किया था. आरोपी ने जमाबंदी में बैंक से लोन हटाने तथा हक त्याग एवं विरासत नाम चढ़ाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. मामला 11 हजार में तय किया गया था.