सवाईमाधोपुर. जिले के बौंली थाना क्षेत्र के ग्राम मोरण में विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर जाने से एक झोपड़े में आग लग गई. घटना में पीड़ित रामफूल मीना के परिवार की एक महिला सहित तीन लोग झूलस गए. घटना में एक गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर मित्रपुरा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि, ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया और ज्यादा फलने नहीं दिया. पीड़ित के मुताबिक विद्युत लाइन टूटने की संभावना के मद्देनजर विभाग को शिकायत भी की गई थी लेकिन विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया.
ये भी पढ़ें: 55 लाख की ठगी: ऑनलाइन कंपनी की पैकिंग से मोबाइल निकालकर डमी फोन डिलीवर करने वाला डिलीवरी बॉय गैंग सहित गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: SPECIAL : 64 ऑक्सीजन प्लांट पर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था...पुलिस के पहरे में होगा ऑक्सीजन का परिवहन
घटना के बाद से ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई यहां पर सुध लेने नहीं आया. गनीमत रही इस हादसे का कोई शिकार नहीं हुआ. लेकिन इसकी वजह से गौवंश की मौत हो गई. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग भी की है.