सवाई माधोपुर/टोंक. दहेज प्रताड़ना के दर्ज मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अलीगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल को एसीबी सवाई माधोपुर की टीम ने शनिवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामले की भनक लगते ही अलीगढ़ थाना प्रभारी गोविंद सिंह फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी अलीगढ़ थाने का हेड कांस्टेबल और खिदरपुर थाना मानटाउन सवाई माधोपुर निवासी मीठालाल पुत्र बजरंगलाल मीना है.
बता दें, यह कार्रवाई एसीबी सवाईमाधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई. शर्मा के मुताबिक, परिवादी बोसरिया थाना नगर फोर्ट निवासी चेतन पुत्र भैरू बैरवा है. उन्होंने बताया, आरोपी चेतन बैरवा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज था.
यह भी पढ़ें: Big Action: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर साढ़े चार करोड़ रुपए नकदी जब्त, 2 गिरफ्तार
कांस्टेबल ने मामले में उसकी गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में बीते 20 मई को 25 हजार रुपए की मांग की. इस पर परिवादी ने उसी दिन पांच हजार रुपए कांस्टेबल को दे दिए. वहीं पांच हजार रुपए शुक्रवार को और 13 हजार अब देने थे. इसी बीच परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में परिवाद दायर कर दिया. ब्यूरो ने परिवाद का सत्यापन कर परिवादी चेतन बैरवा को रंग लगे 13 हजार रुपए के नोट देकर भेज दिए. ऐसे में जैसे ही परिवादी ने थाने में कांस्टेबल को रुपए दिए. तुरंत एसीबी सवाई माधोपुर की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के तहत लोन देने का झांसा देकर 7 लाख रुपए से अधिक की ठगी
एसीबी सवाई माधोपुर के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में हरलाल मीना, सुनील कुमार वरिष्ठ सहायक, पुष्पेन्द्र सिंह वरिष्ठ सहायक, कांस्टेबल जय सिंह, हम्मीर सिंह, भोलाराम जाट, मनोज कुमार, संजय कुमार चालक और स्वतंत्र गवाह ने सामूहिक रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.