ETV Bharat / state

निर्माणाधीन अस्पताल में हवन-पूजन कार्यक्रम के दौरान फायरिंग, 3 लाख फिरौती की मांग

सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी कस्बे में दिनदहाड़े फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गंगापुर सिटी कस्बे के उदई मोड़ स्थित निर्माणाधीन गोयल आई हॉस्पिटल पर अज्ञात बदमाश ने अस्पताल चलाने के लिए 3 लाख रुपए देने की मांग की.

सवाई माधोपुर न्यूज  राजस्थान की ताजा खबरें  निर्माणाधीन अस्पताल में हवन पूजन  अस्पताल में फायरिंग  3 लाख फिरौती की मांग  Demand for ransom of 3 lakhs  Firing in the hospital  Havan worship in hospital under construction  Latest news of Rajasthan  Sawai Madhopur News
हवन-पूजन कार्यक्रम के दौरान फायरिंग
author img

By

Published : May 21, 2021, 4:53 PM IST

सवाई माधोपुर. गंगापुर सिटी कस्बे में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है. उदई मोड़ स्थित गोयल आई हॉस्पिटल पर एक अज्ञात बदमाश ने अस्पताल चलाने के लिए तीन लाख रुपए देने की बात कही. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और सरेआम अस्पताल पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली अस्पताल की खिड़की को चीरती हुई कमरे की छत पर लगी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

हवन-पूजन कार्यक्रम के दौरान फायरिंग

घटना की सूचना मिलते ही उदई मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर उदई मोड़ थाना पुलिस ने मौका-मुआयना किया. साथ ही हॉस्पिटल संचालक से घटना की पूरी जानकारी ली. शुक्रवार को ही अस्पताल का शुभारंभ किया जाना था, जब यह वारदात घटित हुई. तब अस्पताल में हवन-पूजन का कार्यक्रम चल रहा था.

यह भी पढ़ें: भरतपुर में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग, 10 से अधिक लोग घायल...4 की हालत गंभीर

पुलिस को मामले में कुछ सुराग भी लगे हैं. बताया जा रहा है, अस्पताल चलाने के लिए बदमाश फिरौती की मांग कर रहा था. ऐसे में पुलिस ने अब आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सवाई माधोपुर. गंगापुर सिटी कस्बे में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है. उदई मोड़ स्थित गोयल आई हॉस्पिटल पर एक अज्ञात बदमाश ने अस्पताल चलाने के लिए तीन लाख रुपए देने की बात कही. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और सरेआम अस्पताल पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली अस्पताल की खिड़की को चीरती हुई कमरे की छत पर लगी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

हवन-पूजन कार्यक्रम के दौरान फायरिंग

घटना की सूचना मिलते ही उदई मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर उदई मोड़ थाना पुलिस ने मौका-मुआयना किया. साथ ही हॉस्पिटल संचालक से घटना की पूरी जानकारी ली. शुक्रवार को ही अस्पताल का शुभारंभ किया जाना था, जब यह वारदात घटित हुई. तब अस्पताल में हवन-पूजन का कार्यक्रम चल रहा था.

यह भी पढ़ें: भरतपुर में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग, 10 से अधिक लोग घायल...4 की हालत गंभीर

पुलिस को मामले में कुछ सुराग भी लगे हैं. बताया जा रहा है, अस्पताल चलाने के लिए बदमाश फिरौती की मांग कर रहा था. ऐसे में पुलिस ने अब आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.