सवाई माधोपुर. गंगापुर सिटी कस्बे में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है. उदई मोड़ स्थित गोयल आई हॉस्पिटल पर एक अज्ञात बदमाश ने अस्पताल चलाने के लिए तीन लाख रुपए देने की बात कही. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और सरेआम अस्पताल पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली अस्पताल की खिड़की को चीरती हुई कमरे की छत पर लगी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.
घटना की सूचना मिलते ही उदई मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर उदई मोड़ थाना पुलिस ने मौका-मुआयना किया. साथ ही हॉस्पिटल संचालक से घटना की पूरी जानकारी ली. शुक्रवार को ही अस्पताल का शुभारंभ किया जाना था, जब यह वारदात घटित हुई. तब अस्पताल में हवन-पूजन का कार्यक्रम चल रहा था.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग, 10 से अधिक लोग घायल...4 की हालत गंभीर
पुलिस को मामले में कुछ सुराग भी लगे हैं. बताया जा रहा है, अस्पताल चलाने के लिए बदमाश फिरौती की मांग कर रहा था. ऐसे में पुलिस ने अब आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.