ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर : रणथंभोर की प्रसिद्ध युवा बाघिन बहनों को नंबर हुआ अलॉट - Tigress Riddhi gets T-124 number allotted in Ranthambore

रणथंभौर की विख्यात बाघिन एरोहेड की युवा बेटी रिद्धि को रणथंभौर में टी-124 और बाघिन सिद्धि को टी-125 के नाम से जाना जाएगा.

ranthambore news,  for ranthambore sawai madhopur news, tigress sisters of Ranthambore allotted numbers,  Tigress Riddhi gets T-124 number allotted in Ranthambore,  T-125 number allotted to tigress Siddhi
बाघिन बहनों को नंबर हुआ अलॉट
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 10:03 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले के रणथंभोर नेशनल पार्क की युवा बाघिन बहनें अब अपने-अपने नए नामों से जानी जाएंगी. इन बाघिन बहनों रिद्धि और सिद्धि को वन विभाग ने नंबर अलॉट कर दिए हैं. बता दें कि बाघ-बाघिनों को वन विभाग उनकी पहचान के लिए यह नंबर अलॉट करता है. ताकि उनकी लॉकेशन का पता आसानी लगाया जाता रहे.

अब रणथंभौर की विख्यात बाघिन एरोहेड की युवा बेटी रिद्धि को रणथंभौर में टी-124 और बाघिन सिद्धि को टी-125 के नाम से जाना जाएगा. दोनों युवा बहने रणथंभौर में अपनी गतिविधियों को लेकर खासी चर्चा में हैं. टेरिटरी को लेकर दोनों बहनों में लगभग तीन चार बार आपस में संघर्ष हो चुका है.

पढ़ें- कोटा : ढिबरी चम्बल गांव के जंगलों में मृत मिला पेंथर...वन विभाग जांच में जुटा

इसी प्रकार बाघिन रिद्धि विचरण क्षेत्र को लेकर अपनी मां से भी भिड़ चुकी है. दोनों युवा बाघिन बहनों की रणथंभौर में चहल कदमी और अठखेलियां पर्यटकों को खास आकर्षित करती हैं. इन दिनों जोन 3 में दोनों बहनों और मां को विचरण करते देखा जा सकता है.

सवाई माधोपुर. जिले के रणथंभोर नेशनल पार्क की युवा बाघिन बहनें अब अपने-अपने नए नामों से जानी जाएंगी. इन बाघिन बहनों रिद्धि और सिद्धि को वन विभाग ने नंबर अलॉट कर दिए हैं. बता दें कि बाघ-बाघिनों को वन विभाग उनकी पहचान के लिए यह नंबर अलॉट करता है. ताकि उनकी लॉकेशन का पता आसानी लगाया जाता रहे.

अब रणथंभौर की विख्यात बाघिन एरोहेड की युवा बेटी रिद्धि को रणथंभौर में टी-124 और बाघिन सिद्धि को टी-125 के नाम से जाना जाएगा. दोनों युवा बहने रणथंभौर में अपनी गतिविधियों को लेकर खासी चर्चा में हैं. टेरिटरी को लेकर दोनों बहनों में लगभग तीन चार बार आपस में संघर्ष हो चुका है.

पढ़ें- कोटा : ढिबरी चम्बल गांव के जंगलों में मृत मिला पेंथर...वन विभाग जांच में जुटा

इसी प्रकार बाघिन रिद्धि विचरण क्षेत्र को लेकर अपनी मां से भी भिड़ चुकी है. दोनों युवा बाघिन बहनों की रणथंभौर में चहल कदमी और अठखेलियां पर्यटकों को खास आकर्षित करती हैं. इन दिनों जोन 3 में दोनों बहनों और मां को विचरण करते देखा जा सकता है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.