सवाई माधोपुर. जिले में रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश अब आमजन के लिए आफत बनती जा रही है. बारिश के कारण जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज परिसर में पानी भर गया है जिसके कारण छात्रों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.
आलम यह है कि कॉलेज के अधिकतर कक्षा-कक्षों की छत से पानी टपक रहा है. इतना ही नहीं कई कक्षा-कक्षों की छत से प्लास्टर तक गिरने लगा है. जिसके कारण छात्रों का कक्षाओं में बैठना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं जो छात्र कक्षा में बैठ रहे हैं उनकी जान को भी खतरा है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में देवस्थान विभाग की तरफ से शंषानेश्वर मंदिर में करवाया गया रुद्राभिषेक....लेकिन अधिकारी नहीं हुए शामिल
कॉलेज परिसर में भरे पानी और कक्षाओं की छत से टपकते प्लास्टर को लेकर छात्रों ने सोमवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्राचार्य को कई बार शिकायत करने के बाद भी कॉलेज प्रशासन कि ओर से छात्रों की समस्याओं को हल नहीं किया जा रहा है. उनका कहना है कि अगर कॉलेज प्रशासन कि ओर से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो छात्रों को एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा.