सवाई माधोपुर. जिले के बोली थाना क्षेत्र के हर सोता गांव के नजदीक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के साथ ही बोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान पुनेता निवासी कमलेश मीणा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को बोंली अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सौंप दिया जाएगा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश मीणा शराब पीने का आदी था कमलेश 3 दिन पहले अपने ससुराल पीलू खेड़ा गया था यहां ससुराल से आते वक्त कमलेश ने अत्यधिक शराब पी ली थी. जिसके कारण वह रास्ते में ही गिर गया और शराब का अत्यधिक सेवन की वजह से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कमलेश मीणा की अत्यधिक शराब पीने से मौत हो चुकी है लेकिन पुलिस मौत के अन्य पहलुओं पर भी विचार कर रही है कि कहीं कमलेश की हत्या तो नहीं की गई.