सवाईमाधोपुर. राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रदेश में गुर्जरों समेत 5 जातियों को 5 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया गया है. विधानसभा ने अति पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पारित किया. इससे संपूर्ण पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 21 से बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया.
आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 10 प्रतिशत आरक्षण को भी मंजूरी मिली, जिसकी अधिसूचना अभी जारी होनी है. 5 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए संविधान संशोधन का प्रस्ताव केन्द्र को भेजने का संकल्प पारित हुआ है.
कल बीडी कल्ला ने विधानसभा में गुर्जर समेत पांच जातियों को आरक्षण देने के लिए राजस्थान में पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक 2019 को विधानसभा में रखा. जिस पर पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बिल का समर्थन तो किया, लेकिन आरक्षण लागू होने में कानूनी अडंगा और संविधान संशोधन की जरूरत बताई. साथ ही डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने संविधान संशोधन के लिए सभी सदस्यों को एकसाथ पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से वार्ता का प्रस्ताव रख दिया.
फिलहाल गुर्जर नेता कर्नल बैंसला को बिल की कॉपी आइएएस नीरज के पवन ने सौंप दी है. लेकिन अभी तक कर्नल बैंसला ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि आंदोलन खत्म होगा या जारी रहेगा. शाम को लीगल एक्सपर्ट और समाज के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आंदोलन खत्म करने पर फैंसला लिया जाएगा.
सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर में गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ अभी भी उनके हजारों समर्थक रेलवे ट्रेक पर बैठे हुए है. सुबह उनके नास्ते के लिए दुध का प्रबंध किया गया.