सवाई माधोपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाई माधोपुर जिले में यात्रा के ठहराव एवं रात्रि विश्राम के लिए चिन्हित की गई. भूमि के उपयोग को लेकर कांग्रेस की ओर से आज सम्बंधित भूमि मालिक किसानों को मुआवजा राशि (Congress gave compensation to farmers) दे दी गई. प्रशासन एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने खेत मालिक किसानों से चर्चा के बाद तय की गई मुआवजा राशि उनको सौंप दी गई. मुआवजा राशि मिलने के बाद किसानों ने भूमि के प्रयोग को लेकर सहमति देते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों को एनओसी दे दी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 10 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के ठहराव को लेकर भाड़ौती टोल प्लाजा के नजदीक 15 बीघा भूमि चिन्हित की गई थी. चिन्हित की गई भूमि पर सरसों एवं गेहूं की फसल लहरा रही है. ऐसे में किसानों ने भूमि के प्रयोग को लेकर मुआवजे की मांग की थी, जिस पर प्रशासन की पहल के बाद सम्बंधित किसानों एवं कांग्रेस के बीच 45 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से सहमति बनी.
पढ़ें. सचिन पायलट का भारत जोड़ो यात्रा का निमंत्रण देने का अनोखा अंदाज, खास टीशर्ट पहने आए नजर
इसके बाद आज कांग्रेस की ओर से संबंधित किसानों को 45 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से 15 बीघा भूमि के 6 लाख 75 रुपये का मुवावजा दिया गया. भारत जोड़ो यात्रा के ठहराव एवं रात्रि विश्राम को लेकर कांग्रेस की ओर से मुख्य रूप से तीन किसानों को उनकी 15 बीघा भूमि के प्रयोग को लेकर 45 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से 6 लाख 75 हजार रुपये मुआवजा देने के साथ ही यात्रा के रास्ते में लंच एवं अन्य कारणों से जिन अन्य किसानों की भूमि का प्रयोग किया जायेगा उनको भी कांग्रेस की ओर से मुआवजा दिया गया है.