सवाई माधोपुर. जिले के खंडार क्षेत्र में चंबल नदी में छलांग लगाने वाली दुल्हन का शव सोमवार को चंबल में मिला है. बता दें कि सिविल डिफेंस की टीम को 33 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यह सफलता मिली है. जिसके बाद खंडार पुलिस ने शव को बहरावण्डा अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा.
गौरतलब है कि रविवार को अल्लाहपुर निवासी दुल्हन शादी के बाद अपने ससुराल जा रही थी, तभी दुल्हन ने उल्टी का बहाना बनाकर पाली पुल पर गाड़ी रुकवाई और चंबल में छलांग लगा दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम दुल्हन के शव की तलाश में जुटी हुई थी.
पढ़ें- सवाई माधोपुर: विदाई के बाद सुसराल जा रही दुल्हन ने लगाई पुल से 'मौत' की छलांग
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के दांतड़ा गांव से माली समाज की बारात खंडार क्षेत्र के अल्लाहपुर गांव में आई थी. शनिवार रात को धूमधाम से सभी रस्मों-रिवाजों के साथ शादी संपन्न होने के बाद सुबह ही वधू पक्ष ने बारात के साथ दुल्हन को विदा किया. तभी रास्ते में मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर चंबल स्थित पाली पुल पर दुल्हन ने दूल्हे से जी घबराने और उल्टी करने की बात कहकर कार रुकवाई और कार से उतर गई. दूल्हा और उसके साथी कुछ समझ पाते इससे पहले ही दुल्हन ने पुल की रेलिंग पकड़कर चम्बल में छलांग लगा दी.
उसके बाद से पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम दुल्हन के शव की तलाश में जुटी हुई थी. करीब 33 घंटे बाद जाकर दुल्हन का शव बरामद हुआ. पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, दुल्हन के नदी में कूदने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है, जिसे लेकर पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.