ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- सवाई माधोपुर से खत्म करेंगे बजरी माफियाओं का खौफ - Kirodi Lal Meena attacked Congress

Rajasthan assembly Election 2023, सवाई माधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा- ''सवाई माधोपुर से बजरी माफियाओं के खौफ को खत्म करने के लिए भी वो यहां से चुनाव लड़ने आए हैं.''

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2023, 5:26 PM IST

भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के गौतम आश्रम में गुरुवार को सवाई माधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. मीणा ने कहा- ''सवाई‌ माधोपुर में तुष्टिकरण की नीति हावी है. यहां दिन दहाड़े हिंदू समाज की किशोरियों का बंदूक की नोक पर अपहरण होता है. इस आतंक और गुंडागर्दी से निजात दिलाने‌ के लिए वो यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.'' उन्होंने कहा- ''सवाई माधोपुर में बजरी माफिया तेजी से पनपे हैं. लोगों को सस्ती बजरी दिलवाने और बजरी लीज धारक की मोनोपोली को खत्म करने के लिए भाजपा की सरकार आने पर कानून लाया जाएगा.''

सीएम फेस पर किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान : वहीं, मुख्यमंत्री की रेस में उनके नाम को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- ''भाजपा में हेल्दी कंपटीशन है. कांग्रेस की तरह नहीं है‌ कि केवल मुख्यमंत्री पद का अशोक गहलोत ही दावेदार‌ हैं.'' उन्होंने कहा- ''राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर सवाई माधोपुर में अमरूद और मिर्च के फूड प्रोसेसिंग प्लॉट लगवाए जाएंगे.''

इसे भी पढ़ें - बेटे वैभव के मामले में क्यों नहीं बोल रहे सीएम गहलोत, इसका मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका : किरोड़ी लाल मीणा

कांग्रेस पर बरसे किरोड़ी : इधर, जल जीवन मिशन में हुए घोटाले, पेपर लीक सहित ईडी की जारी कार्रवाई का जिक्र करते हुए मीणा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया. इस दौरान सवाई माधोपुर प्रभारी मदन प्रजापत, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के गौतम आश्रम में गुरुवार को सवाई माधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. मीणा ने कहा- ''सवाई‌ माधोपुर में तुष्टिकरण की नीति हावी है. यहां दिन दहाड़े हिंदू समाज की किशोरियों का बंदूक की नोक पर अपहरण होता है. इस आतंक और गुंडागर्दी से निजात दिलाने‌ के लिए वो यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.'' उन्होंने कहा- ''सवाई माधोपुर में बजरी माफिया तेजी से पनपे हैं. लोगों को सस्ती बजरी दिलवाने और बजरी लीज धारक की मोनोपोली को खत्म करने के लिए भाजपा की सरकार आने पर कानून लाया जाएगा.''

सीएम फेस पर किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान : वहीं, मुख्यमंत्री की रेस में उनके नाम को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- ''भाजपा में हेल्दी कंपटीशन है. कांग्रेस की तरह नहीं है‌ कि केवल मुख्यमंत्री पद का अशोक गहलोत ही दावेदार‌ हैं.'' उन्होंने कहा- ''राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर सवाई माधोपुर में अमरूद और मिर्च के फूड प्रोसेसिंग प्लॉट लगवाए जाएंगे.''

इसे भी पढ़ें - बेटे वैभव के मामले में क्यों नहीं बोल रहे सीएम गहलोत, इसका मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका : किरोड़ी लाल मीणा

कांग्रेस पर बरसे किरोड़ी : इधर, जल जीवन मिशन में हुए घोटाले, पेपर लीक सहित ईडी की जारी कार्रवाई का जिक्र करते हुए मीणा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया. इस दौरान सवाई माधोपुर प्रभारी मदन प्रजापत, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.