सवाई माधोपुर. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने शुक्रवार को वन भ्रमण कर (Sachin Tendulkar Wife Saw Tigers in Ranthambore) बाघों की अठखेलियां देखी. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया. सुबह व शाम की पारी में वन भ्रमण कर पांच बाघ-बाघिन को निहारा. बाघों को देख मेहमान खासे खुश नजर आए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर गुरुवार को सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंची थीं. वे यहां होटल सवाई विलास में ठहरी हैं.
उन्होंने अपने पारिवारिक मित्र (Anjali Tendulkar Ranthambore Visit) सवाई विलास के मालिक अरविन्द जैन व स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के मेंबर सुनील मेहता के साथ वन भ्रमण कर टाइगर सफारी का आनंद लिया. उन्होंने सुबह की पारी में वन भ्रमण कर बाघिन टी-124 रिद्धि, नर बाघ टी-120, बाघिन टी-107 सुल्ताना को स्वच्छंद विचरण करते निहारा. अंजलि तेंदुलकर ने गुरुवार शाम को वन भ्रमण कर जोन तीन में बाघिन एरोहेड टी-84 की स्वच्छंद अठखेलियां देखी. वहीं, शुक्रवार सुबह की पारी में वन भ्रमण कर बाघों को निहारा. बाघों की अठखेलियों को मेहमानों ने अपने कैमरे में कैद किया.
सचिन तेंदुलकर की पत्नी पहले भी कई टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर चुकी हैं. पूर्व में सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि ने बच्चों के साथ सरिस्का का भ्रमण कर बाघों के दीदार किए थे. रणथंभौर में इस बार उनके साथ पति सचिन तेंदुलकर, बेटा अर्जुन व बेटी सारा तेंदुलकर नहीं आए हैं. वे स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य (Anjali Tendulkar with friends in Sawai Madhopur) सुनील मेहता के साथ रणथंभौर भ्रमण पर हैं. बता दें कि अंजलि तेंदुलकर पेशे से चिकित्सक हैं और उम्र में सचिन से बड़ी हैं. साथ ही सोशल वर्कर के रूप में काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें कई सामाजिक कार्यक्रमों में देखा जाता है.
पढ़ें : Ranthambore National Park: अपने इलाके में घुसे पैंथर को जंगल के राजा ने सिखाया सबक...देखिए VIDEO