ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में जयपुर ACB की कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते जिला परिषद के AEN गिरफ्तार...2 ग्राम विकास अधिकारी भी गिरफ्तार - ACB action in Sawai Madhopur

जयपुर एसीबी की टीम ने गुरुवार को सवाई माधोपुर में कार्रवाई की. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते जिला परिषद के एईएन को गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि पूर्व सरपंच से माप पुस्तिका प्रमाणित करने और ऑडिट की एवज में मांगी थी.

Jaipur ACB action,  ACB action in Sawai Madhopur
सवाई माधोपुर में जयपुर ACB की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:44 PM IST

सवाई माधोपुर. जयपुर एसीबी की टीम ने विकास कार्यों की माप पुस्तिका प्रमाणित करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते जिला परिषद के सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने माप पुस्तिका की ऑडिट टीम के लिए 21 लाख के विकास कार्यों की 2 फीसदी राशि 60 हजार रुपए रिश्वत मांगने पर दो ग्राम विकास अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- भीलवाड़ा के उपखंड कार्यालय पर एसीबी की कार्रवाई, 2500 रुपए की रिश्वत लेते सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोपी जिला परिषद के सहायक अभियंता हेमराज मीना पुत्र अल्फूराम मीना निवासी पटेल नगर को गिरफ्तार किया है. वहीं, ग्राम विकास अधिकारी इन्द्राज गढ़वाल पुत्र जवाहर लाल गढ़वाल निवासी बीडसर जिला सीकर और धूलचंद पुत्र शंकरलाल मीना निवासी कोड्याई ग्राम पंचायत गंभीरा को भी 60 हजार रुपए रिश्वत राशि मांगने पर गिरफ्तार किया है. एसीबी ने आरोपी सहायक अभियंता हेमराज मीना से 30 हजार रुपए रिश्वत की राशि भी जब्त की है.

ऑडिट टीम और माप पुस्तिका प्रमाणित करने के लिए मांगी रिश्वत

एसीबी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि जिला परिषद सवाई माधोपुर और पंचायत समिति बौंली में कार्रवाई कर रिश्वत लेने के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2015 से 2020 तक ग्राम पंचायत गंभीरा के सरपंच रहे रामावतार ढोली ने परिवाद दिया कि उनके कार्यकाल में हुए कार्यों के संबंध में पंचायत समिति बौंली पर जारी ऑडिट टीम के लिए पूर्व ग्राम विकास अधिकारी इन्द्राज गढ़वाल और वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी धूलचंद मीना की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही है. उसके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की माप पुस्तिका प्रमाणित करने की एवज में तत्कालीन सहायक अभियंता हेमराज मीना ने 21 लाख रुपए के कार्यों के पेटे फीसदी प्रतिशत रिश्वत की मांग की.

सहायक अभियंता 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी जयपुर के एएसपी हिमांशु ने बताया कि शिकायत का सत्यापन करवाए जाने पर सहायक अभियंता हेमराज मीना द्वारा 40 हजार रुपए की मांग करते हुए 10 हजार रुपए प्राप्त किए. आरोपी ग्राम विकास अधिकारी धूलचंद मीना और इन्द्राज गढ़वाल ने ऑडिट टीम को देने के लिए परिवादी से 60 हजार रुपए की मांग की.

पढ़ें- बारां-झालावाड़ ACB की कार्रवाई: उपनिरीक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

आरोपी सहायक अभियंता हेमराज मीना ने परिवादी से सवाईमाधोपुर में माप पुस्तिका प्रमाणित कर शेष 30 हजार रुपए रिश्वत राशि प्राप्त की. परिवादी ने माप पुस्तिका आरोपी हेमराज मीना से प्रमाणित करा ऑडिट के लिए लेनदेन का प्रयास के दौरान ग्राम विकास अधिकारी इन्द्राज गढ़वाल को दी गई थी, जो एसीबी द्वारा इन्द्राज से बरामद की जा चुकी है. आरोपी हेमराज एईएन माप पुस्तिका को प्रमाणित करने के लिए रिश्वत राशि प्राप्त करने और आरोपी ग्राम विकास अधिकारी इन्द्राज गढ़वाल व धूलचंद मीना को ऑडिट करवाने की एवज में रिश्वत राशि मांग करना पाया गया.

एक से अधिक ग्राम पंचायतों का भार

पंचायत समिति बौंली से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कार्यों की माप पुस्तिका प्रमाणित करा ऑडिट टीम के लिए 60 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग करने वाले आरोपी ग्राम विकास अधिकारियों के पास एक से अधिक ग्राम पंचायतों का भार है. आरोपी ग्राम विकास अधिकारी इन्द्राज गढ़वाल के पास भाड़ौती, बडा गांव कहार और भारजा नदी ग्राम पंचायत और आरोपी ग्राम विकास अधिकारी धूलचंद मीना के पास शेषा व गंभीरा ग्राम पंचायत का भार है.

2000 की रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को जेसी में भेजा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाई माधोपुर ने सुनारी हल्का पटवारी तेजराम मीना को दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर भरतपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया. जहां से न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. एसीबी सवाई माधोपुर की टीम ने सुनारी गांव में 45 बीघा कृषि भूमि क्रय की रजिस्ट्री परिवादी की पत्नी के नाम नामांतरण खुलवाने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. 24 फरवरी को शिकायत के सत्यापन के दौरान 1 हजार की रिश्वत प्राप्त करना पाया गया. शेष 2 हजार की रिश्वत राशि लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने हल्का पटवारी सुनारी को गिरफ्तार किया था.

सवाई माधोपुर. जयपुर एसीबी की टीम ने विकास कार्यों की माप पुस्तिका प्रमाणित करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते जिला परिषद के सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने माप पुस्तिका की ऑडिट टीम के लिए 21 लाख के विकास कार्यों की 2 फीसदी राशि 60 हजार रुपए रिश्वत मांगने पर दो ग्राम विकास अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- भीलवाड़ा के उपखंड कार्यालय पर एसीबी की कार्रवाई, 2500 रुपए की रिश्वत लेते सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोपी जिला परिषद के सहायक अभियंता हेमराज मीना पुत्र अल्फूराम मीना निवासी पटेल नगर को गिरफ्तार किया है. वहीं, ग्राम विकास अधिकारी इन्द्राज गढ़वाल पुत्र जवाहर लाल गढ़वाल निवासी बीडसर जिला सीकर और धूलचंद पुत्र शंकरलाल मीना निवासी कोड्याई ग्राम पंचायत गंभीरा को भी 60 हजार रुपए रिश्वत राशि मांगने पर गिरफ्तार किया है. एसीबी ने आरोपी सहायक अभियंता हेमराज मीना से 30 हजार रुपए रिश्वत की राशि भी जब्त की है.

ऑडिट टीम और माप पुस्तिका प्रमाणित करने के लिए मांगी रिश्वत

एसीबी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि जिला परिषद सवाई माधोपुर और पंचायत समिति बौंली में कार्रवाई कर रिश्वत लेने के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2015 से 2020 तक ग्राम पंचायत गंभीरा के सरपंच रहे रामावतार ढोली ने परिवाद दिया कि उनके कार्यकाल में हुए कार्यों के संबंध में पंचायत समिति बौंली पर जारी ऑडिट टीम के लिए पूर्व ग्राम विकास अधिकारी इन्द्राज गढ़वाल और वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी धूलचंद मीना की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही है. उसके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की माप पुस्तिका प्रमाणित करने की एवज में तत्कालीन सहायक अभियंता हेमराज मीना ने 21 लाख रुपए के कार्यों के पेटे फीसदी प्रतिशत रिश्वत की मांग की.

सहायक अभियंता 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी जयपुर के एएसपी हिमांशु ने बताया कि शिकायत का सत्यापन करवाए जाने पर सहायक अभियंता हेमराज मीना द्वारा 40 हजार रुपए की मांग करते हुए 10 हजार रुपए प्राप्त किए. आरोपी ग्राम विकास अधिकारी धूलचंद मीना और इन्द्राज गढ़वाल ने ऑडिट टीम को देने के लिए परिवादी से 60 हजार रुपए की मांग की.

पढ़ें- बारां-झालावाड़ ACB की कार्रवाई: उपनिरीक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

आरोपी सहायक अभियंता हेमराज मीना ने परिवादी से सवाईमाधोपुर में माप पुस्तिका प्रमाणित कर शेष 30 हजार रुपए रिश्वत राशि प्राप्त की. परिवादी ने माप पुस्तिका आरोपी हेमराज मीना से प्रमाणित करा ऑडिट के लिए लेनदेन का प्रयास के दौरान ग्राम विकास अधिकारी इन्द्राज गढ़वाल को दी गई थी, जो एसीबी द्वारा इन्द्राज से बरामद की जा चुकी है. आरोपी हेमराज एईएन माप पुस्तिका को प्रमाणित करने के लिए रिश्वत राशि प्राप्त करने और आरोपी ग्राम विकास अधिकारी इन्द्राज गढ़वाल व धूलचंद मीना को ऑडिट करवाने की एवज में रिश्वत राशि मांग करना पाया गया.

एक से अधिक ग्राम पंचायतों का भार

पंचायत समिति बौंली से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कार्यों की माप पुस्तिका प्रमाणित करा ऑडिट टीम के लिए 60 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग करने वाले आरोपी ग्राम विकास अधिकारियों के पास एक से अधिक ग्राम पंचायतों का भार है. आरोपी ग्राम विकास अधिकारी इन्द्राज गढ़वाल के पास भाड़ौती, बडा गांव कहार और भारजा नदी ग्राम पंचायत और आरोपी ग्राम विकास अधिकारी धूलचंद मीना के पास शेषा व गंभीरा ग्राम पंचायत का भार है.

2000 की रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को जेसी में भेजा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाई माधोपुर ने सुनारी हल्का पटवारी तेजराम मीना को दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर भरतपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया. जहां से न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. एसीबी सवाई माधोपुर की टीम ने सुनारी गांव में 45 बीघा कृषि भूमि क्रय की रजिस्ट्री परिवादी की पत्नी के नाम नामांतरण खुलवाने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. 24 फरवरी को शिकायत के सत्यापन के दौरान 1 हजार की रिश्वत प्राप्त करना पाया गया. शेष 2 हजार की रिश्वत राशि लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने हल्का पटवारी सुनारी को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.