सवाई माधोपुर. जिले के बड़ी उदेई कस्बे में रविवार शाम को उस वक्त तनाव के हालात पैदा हो गए, जब एक ब्रेकर पर पानी का टैंकर अनियंत्रित हो गया. ऐसे में सड़क पर बनाए गए ब्रेकर को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद होने के साथ ही पथराव शुरू हो गया. दो गुटों के बीच हुए पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. पथराव की इस घटना से समूचे कस्बे में तनाव के हालात पैदा हो गए.
सूचना मिलते ही गंगापुरसिटी पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना सहित सदर व उदेई थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां तनाव के हालातों एवं कस्बे में आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया. वहीं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है. फिलहाल घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है.
पढ़ें- तौकते तूफान: अरब सागर में डूबे पाली के दो सगे भाई, एक का शव मिला...दूसरा अब भी लापता
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पानी का टैंकर लाने वाले तेज रफ्तार में गांव की गलियों से निकलते हैं, जिससे किसी दुर्घटना की आशंका रहती है. साथ ही टैंकर चालक अवैध हथियार रखते हैं और लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं. विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.