सवाई माधोपुर. इटावा खातोली से दिल्ली राष्ट्रव्यापी किसान मजदूर रैली में शामिल होने जा रहे मजदूरों से भरी बस एनएच 552 टॉप शिवपुरी हाईवे रामद्वारा के पास मंगलवार देर रात अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. बस के ट्रैक्टर ट्रॉली में टकराने के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बस में 40 से 45 लोग सवार थे. हादसा काफी खतरनाक था, लेकिन इसमें सवार महिला व बच्चे समेत कुछ लोगों को ही मामूली चोट लगी है.
वाहनों के टकराने की आवाज से आसपास लोग घरों से निकलकर घटनास्थल पर पहुंच गए थे. स्थानीय लोगों में से किसी ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज किया गया. वही बस में सवार किसान सभा तहसील सेक्रेटरी कमल बागड़ी ने बताया कि वे सभी लोग कोटा जिले के इटावा खातोली कस्बे के रहने वाले हैं. सभी लोग दिल्ली में 5 अप्रैल को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में दिल्ली राष्ट्रव्यापी किसान मजदूर रैली में शामिल होने जा रहे हैं. सवाई माधोपुर पहुंचते-पहुंचते एनएच 552 रामद्वारा के पास देर रात 12:30 बजे बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई.
उन्होंने बताया कि टक्कर काफी जबरदस्त थी फिर भी वे लोग बाल बाल बच गए. दुर्घटना में 8 से 9 लोगों को हल्की चोटें आई है जिनमें एक महिला और एक 9 वर्षीय बालिका शामिल है. किसान सभा तहसील सेक्रेटरी ने बताया कि बड़ी घटना होने से टल गई. इसके बाद भी सभी मजदूर दिल्ली रैली में शामिल होने जाएंगे और अपनी वाजिब मांगों को लेकर आयोजित होने वाली रैली में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि किसानों की फसलों का डेढ़ गुना भाव कर्ज माफी मनरेगा में 200 दिन काम विभिन्न मांगों को लेकर पूरे देश के किसान मजदूर रैली में शामिल होंगे.
पढ़ें टायर फटने से बेकाबू स्कॉर्पियो पलटी, हादसे में तीन युवकों की मौत
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गैर जिम्मेदारी का भी आरोप लगाया है उन्होंने बताया कि पुलिस के कुछ जवान यहां आए मगर एक फॉर्मेलिटी निभायी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से जो मदद मिलनी चाहिए थी वह मदद उन्हें नहीं मिली. इतना बड़ा हादसा होने के बाद खाली पुलिस के कॉन्स्टेबल के अलावा मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद यहां के प्रशासनिक अधिकारी को मौके पर पहुंचना चाहिए था. किसान सभा के सेक्रेटरी ने बताया कि हादसे में मामूली चोटें आने के कारण सभी को जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह यहां से सीधे दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली में शामिल होने जाएंगे. ऐसे में किसान मजदूर रैली में शामिल होने के लिए सभी लोग घटनास्थल के पास रुक कर दूसरी बस का इंतजार करने लगे. इस दौरान किसान मजदूर रैली में जाने वाले किसानों ने नारेबाजी भी की.