सवाई माधोपुर. जिले का 258वां स्थापना दिवस सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. सवाईमाधोपुर स्थापना दिवस के मौके पर सिंपल फाउंडेशन के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सवाई माधोपुर की स्थापना करने वाले सवाईमाधोसिंह को किया याद किया गया. इस दौरान जिले में इनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग भी की गई.
जानकारी में सामने आया कि सवाईमाधोपुर के स्थापना दिवस पर रणथंभौर रोड स्थित गणेश धाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सवाई माधोपुर के संस्थापक सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुष्पांजलि कार्यक्रम के तहत गणेश धाम पर सवाई माधोसिंह की प्रतिमा के समक्ष सिंपल फाउंडेशन के सदस्यों की ओर से दीप प्रज्वलित करने के साथ ही पुष्पांजलि अर्पित की गई.
पढ़ें- स्कूल खुलते ही निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री, कहा- सरकार के दिशा-निर्देशों की करनी होगी पालना
इस अवसर पर सिंपल फाउंडेशन की ओर से गणेश धाम स्थित सर्किल को सवाई माधोसिंह सर्किल घोषित करने और सर्किल पर सवाई माधोसिंह की भव्य मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई. गणेश धाम पर सिंपल फाउंडेशन की अध्यक्ष सिंपल व्यास के नेतृत्व में समूचे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कई नगरवासियों ने भाग लिया. साथ ही संस्थापक सवाई माधोसिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.