सवाईमाधोपुर. जिले में मां की डांट फटकार से नाराज एक 12 वर्षीय बालिका अपने 2 साल के मासूम भाई को लेकर पानीपत से सवाईमाधोपुर आ पहुंची. बालिका को मासूम बालक के साथ ट्रेन में अकेले यात्रा करते देख सवाईमाधोपुर आरपीएफ ने बालिका से उसके परिजनों के बारे में पूछताछ की तो बालिका कोई जवाब नहीं दे पाई. आरपीएफ के आसपास के यात्रियों से बात की तो पता चला कि बालिका मासूम के साथ अकेले ही यात्रा कर रही है.
इस पर आरपीएफ ने बालिका को अपने संरक्षण में ट्रेन से उतार लिया और चाइल्ड लाइन टीम को सूचना दी. सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम आरपीएफ थाने पहुंची और बालिका से पूछताछ की तो बालिका ने बताया कि वह पानीपत की रहने वाली है और मां की पिटाई से नाराज होकर अपने मासूम भाई को लेकर ट्रेन में बैठ गई. बालिका ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली है उसकी मां उनको पहले जितना प्यार नहीं करती और बात-बात पर मारपीट करती है.
यह भी पढ़ेंः थाने में दुष्कर्म पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने के प्रकरण में थानाधिकारी पर गिरी गाज
बालिका ने बताया उसके साथ उसका सौतेले भाई है. बालिका ने बताया कि उसकी मां मासूम बालक के साथ भी मारपीट करती है इसलिए वह अपने मासूम भाई को लेकर अपने घर से भाग निकली और ट्रेन में बैठ गई. चाइल्ड लाइन टीम ने मासूम बालक एवं बालिका को अपने संरक्षण में लिया और मामले की जानकारी बाल संरक्षण समिति अध्यक्ष राकेश सोनी को दी. मामले की जानकारी मिलते ही सोनी चाइल्ड लाइन कार्यालय पहुंचे और मासूम बालक एवं बालिका को चाइल्ड लाइन में ही रखने के आदेश दिए चाइल्डलाइन टीम द्वारा बालक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है ताकि मासूम बालक एवं बालिका को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा सके.