ETV Bharat / state

मजदूरी करने आए युवक-युवती ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - Girl and Boy Dies

राजसमंद में एक युवक-युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है. दोनों प्रेमी बताए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा.

Rajsamand Suicide
Rajsamand Suicide
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 8:30 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 8:37 PM IST

राजसमंद. जिले के केलवा थाना क्षेत्र में करेड़ा में स्थित एक मकान में युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर केलवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. युवक की पहचान हो गई है, लेकिन युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई है. दोनों हाल ही में मजदूरी करने के लिए करोड़ा आए थे. कथित तौर पर प्रेम विवाह न होने से प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.

केलवा थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि करेड़ा में एक युवक और युवती ने में आत्महत्या कर ली. क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को केलवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. प्रथम दृष्टया दोनों प्रेमी थे, जो प्रेम विवाह करना चाहते थे, मगर प्रेम विवाह में कहीं न कहीं परिवार, समाज बाधक बन रहा था. इसके चलते प्रेमी और प्रेमिका कुंठित हो गए और आत्महत्या कर ली. हालांकि, इन सभी बातों पर पुलिस की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या करने के पीछे के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

पढ़ें. धौलपुर में तीन अलग-अलग स्थानों पर दो महिला और एक पुरुष ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि प्रेमी चारभुजा थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि युवती की पहचान नहीं हो पाई है. शादी में बाधा उत्पन्न होने से प्रेमी जोड़े के आहत होने की बात सामने आ रही है, जो कुछ दिन पहले ही करेड़ा में मजदूरी के लिए आए और कमरा किराए लेकर रहने लगे. परिजनों का पता चलने के बाद ही दोनों युवक युवती के आत्महत्या की वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी.

राजसमंद. जिले के केलवा थाना क्षेत्र में करेड़ा में स्थित एक मकान में युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर केलवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. युवक की पहचान हो गई है, लेकिन युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई है. दोनों हाल ही में मजदूरी करने के लिए करोड़ा आए थे. कथित तौर पर प्रेम विवाह न होने से प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.

केलवा थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि करेड़ा में एक युवक और युवती ने में आत्महत्या कर ली. क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को केलवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. प्रथम दृष्टया दोनों प्रेमी थे, जो प्रेम विवाह करना चाहते थे, मगर प्रेम विवाह में कहीं न कहीं परिवार, समाज बाधक बन रहा था. इसके चलते प्रेमी और प्रेमिका कुंठित हो गए और आत्महत्या कर ली. हालांकि, इन सभी बातों पर पुलिस की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या करने के पीछे के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

पढ़ें. धौलपुर में तीन अलग-अलग स्थानों पर दो महिला और एक पुरुष ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि प्रेमी चारभुजा थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि युवती की पहचान नहीं हो पाई है. शादी में बाधा उत्पन्न होने से प्रेमी जोड़े के आहत होने की बात सामने आ रही है, जो कुछ दिन पहले ही करेड़ा में मजदूरी के लिए आए और कमरा किराए लेकर रहने लगे. परिजनों का पता चलने के बाद ही दोनों युवक युवती के आत्महत्या की वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी.

Last Updated : Jan 1, 2024, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.