देवगढ़(राजसमंद). जिले के भीम उपखंड के बरार स्थित बड़े तालाब में मंगलवार को एक युवक डूब गया. प्रशानस की ओर से देर रात तक युवक की तलाश की गई. लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया. ऐसे में अब अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद किया गया है. कल सुबह फिर से युवक की तलाश की जाएगी.
जानकारी के अनुसार बरार ग्राम पंचायत के लाखोला का तलाब गांव में युवक अपने रिश्तेदार की शादी में आया हुआ था. इस दौरान मंगलवार दोपहर को पास ही में स्थित बरार बड़े तलाब में युवक नहाने के लिए गया था. जहां नहाते समय अधिक गहराई में जाने से युवक पानी में डूब गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भीम थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकालने का प्रयास किया. लेकिन युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया.
इसके बाद प्रशासन ने जिला मुख्यालय से गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया. गोताखोरों की टीम ने करीब 2 घंटे युवक की तलाश की लेकिन अंधेरा होने के चलते युवक का पता नहीं लग सका. ऐसे में अब कल सुबह फिर से युवक की तलाश की जाएगी. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं युवक के डूबने से शादी का माहौल मातम में बदल गया.