राजसमंद. जिला मुख्यालय के राजनगर थाना क्षेत्र के नौ चौकी पाल पर उस वक्त हंगामा हो गया जब, राजसमंद झील में 16 साल के बालक की डूबने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची राजनगर थाना पुलिस ने गोताखोरों को इसकी सूचना दी. जिस पर गोताखोर राजसमंद झील पहुंचे और झील में डूबे हुए युवक को खोजना शुरू किया.
काफी देर तक प्रयास के बाद बालक को बाहर निकाला गया, तब युवक की मौत हो चुकी थी. गोताखोरों की मदद से और वहां मौजूद लोगों ने युवक के शव को बाहर निकाला. जिसे जिला अस्पताल लेकर जाया गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
ये पढ़ेंः Corona Effect : इस साल राजसमंद में नहीं होगा 'गणगौर महोत्सव'
जानकारी के अनुसार मृतक दीपेश पालीवाल पीपाड़ा गांव का रहने वाला था. वह अपने ननिहाल केलवा में स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. स्कूल की छुट्टी होने के चलते वह चार दोस्तों के साथ राजसमंद झील, नौ चौकी पाल पर घूमने आया था. झील में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वह सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे. शव को परिजन भावुक हो गए.