राजसमंद. जिला मुख्यालय स्थित जेके टायर फैक्ट्री में बीएमएस और इंटक के श्रमिक आमने-सामने हो गए. माहौल बिगड़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से खदेड़ा. जानकारी के अनुसार राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित जेके टायर प्लांट के मुख्य गेट पर अपनी मांगों को लेकर इंटर के श्रमिक धरने पर बैठे हुए थे. तभी दोपहर के बाद शिफ्ट चेंजिंग के समय प्लांट में जा रहे श्रमिकों के साथ कुछ बीएमएस समर्थित श्रमिक जा रहे थे. उसी दौरान दोनों ही श्रमिक संगठनों के बीच झड़प हो गई और इससे माहौल बिगड़ गया.
पढे़ं: Pulwama Attack: शहीद नारायण लाल को परिजनों ने किया याद, कहा- उनकी कमी हमेशा खलती है
पुलिस ने मामला बिगड़ता देख बल प्रयोग किया और मजदूरों को वहां से लाठियां भांज कर खदेड़ा. इस दौरान कुछ मजदूरों को चोटें भी आई हैं. घटना के बाद से मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. सिटी एसडीएम सुशील कुमार सहित तहसीलदार और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
पुलवामा हमले में शहीद हुए नारायल लाल को दी श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 2019 में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले में राजसमंद का लाल नारायण लाल गुर्जर भी शहीद हो गया था. आज पुलवामा हमले की दूसरी पुण्यतिथि है. इस मौके पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शहीद को याद किया. वीरांगना मोहनी देवी, पुत्री हेमलता, पुत्र मुकेश घर के मुखिया की देश सेवा में दी गई शहादत पर गर्व की अनुभूति तो करते हैं, परंतु उनकी कमी हमेशा खलती रहती है.