राजसमंद. आमेट थाना क्षेत्र स्थित आगरिया की एक मार्बल खदान में दर्दनाक हादसा हुआ. गुरुवार सुबह खदान में मार्बल कटिंग के लिए मशीन चालू करने गए एक मजदूर को करंट लग गया. अचानक हुए इस हादसे के बाद खदान पर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद मजदूरों ने तत्काल करंट की सप्लाई बंद की. लेकिन इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद तत्काल वहां पर मौजूद मजदूरों ने खदान के मालिक और पुलिस को घटना की सूचना दी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, मजदूर आक्या निवासी मोतीलाल गुर्जर (35) खदान पर काम करने के लिए पहुंचा था. इसके कुछ देर बाद वह मार्बल कटिंग के लिए मशीन चालू करने गया. कुछ देर में जब वह वापस नहीं आया तो उसके साथ काम कर रहे मजदूरों ने उसे आवाज दी. लेकिन कोई जवाब नहीं सुन मजदूरों ने मार्बल कटिंग की मशीन की तरफ गए. वहां पर देखा कि मोतीलाल गुर्जर नीचे गिरा हुआ है और उसके हाथ में तार था. यह नजारा देख तत्काल वहां पर मौजूद मजदूरों ने करंट की सप्लाई बंद की. उसके बाद उन्होंने खदान के मैनेजमेंट को सूचित कर मजदूर को बाहर निकाला. तब तक हादसे में मोतीलाल गुर्जर की मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: पाली: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
एकाएक हुए इस हादसे के बाद आगरिया स्थित डीजी नीलम मार्बल पर मौजूद मजदूरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वहां पर मौजूद मजदूरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. इसके बाद आमेट थाना प्रभारी दलपत सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इसी दौरान मजदूर के परिजनों को भी हादसे की सूचना दी गई, जिससे मृतक मजदूर के घर में मातम छा गया.
यह भी पढ़ें: रेल पटरी पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आई बालिका, गंभीर हालत में रेफर
हादसे से नाराज मजदूर के परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे. उन्होंने खदान मालिक को तत्काल मौके पर बुलाने के साथ ही मुआवजे की भी मांग रखी. इस बीच आमेट थाना प्रभारी उग्र ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं. साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन भी दे रहे हैं. इसके बावजूद ग्रामीणों का आक्रोश कम होता नहीं दिख रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, खदान मालिक की तरफ से मजदूरों के लिए कोई भी पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए. इसी बड़ी लापरवाही के चलते आज यह घटना हुई है. अपनी मुख्य मांगों में खदान मालिक को तत्काल मौके पर बुलाना, साथ ही साथ जल्द से जल्द मुआवजा देने जैसी मांग भी की है. इसी को लेकर खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में वार्तालाप जारी है.