राजसमंद. राजसमंद लोकसभा में बढ़ते हुए कोरोना के मामले को लेकर राजसमंद लोकसभा सांसद दिया को लगातार इन दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की जानकारी देने में जुटी हुई है. इस बीच राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिया कुमारी समय-समय पर प्रशासनिक पदाधिकारियों से बातचीत करने के बाद उनको कोरोना से निपटने के लिए अपने स्तर पर कुछ निर्देश भी देती हुई दिख रही है.
मेड़ता, डेगाणा और राजसमंद की वर्चुअल बैठक के बाद जेतारण और ब्यावर के अधिकारियों से सांसद दिया कुमारी ने बात की. बातचीत में सामने आया कि जैतारण में जल्दी ही कोरोना केयर सेंटर की शुरुआत की जा रही है और वेंटीलेटर्स भी पहुंच रहे हैं. पाली के मेडिकल कॉलेज में कोविड टेस्ट में काफी समय लग रहा है तथा चिकित्सा कार्मिकों की कमी हैं. वहीं 108 एंबुलेंस भी सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है और अस्पतालों में गार्ड की कमी है.
ये भी पढ़ें: 55 लाख की ठगी: ऑनलाइन कंपनी की पैकिंग से मोबाइल निकालकर डमी फोन डिलीवर करने वाला डिलीवरी बॉय गैंग सहित गिरफ्तार
ब्यावर की वर्चुअल बैठक सामने आया कि अमृत कौर चिकित्सालय में फिजिशियन और निश्चेतक की कमी है. वेंटीलेटर्स पर भी अनुभवी कर्मी नहीं है. वर्चुअल बैठक के बाद सांसद दीया कुमारी ने तुरंत मुख्यमंत्री और राज्य के चिकित्सा मंत्री से बात की. पत्र के माध्यम से भी लोकसभा क्षेत्र में आ रही चिकित्सा क्षेत्र की कमियों के बारे में मांग करते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से इन सभी मांगों को पूरा किया जाए.