राजसमंद. जिले के चांपाखेड़ी के ग्रामीण शुक्रवार को विधायक किरण माहेश्वरी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को चांपाखेड़ी गांव में हो रहे अवैध बजरी खनन के बारे में अवगत कराया. ग्रामीणों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने अपने चैंबर से बाहर आ कर उनकी बात सुनी.
ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा कि वो जब भी प्रशासन से अवैध बजरी खनन की सूचना देते हैं तो प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जाता है. उन्होंने कहा कि बनास नदी किनारे अवैध रेत खनन धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं और भूमाफिया बेफिक्र होकर अवैध खनन कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि ट्रैक्टर चालक बजरी से भरे वाहनों को आबादी क्षेत्र के मध्य से तेज गति से निकालते हैं. जिससे भारी वाहनों की आवाजाही होने से गांव की मुख्य पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आगे से वो ऐसे मौके पर उन्हें फोन करें. उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.