राजसमंद. कृषि कानूनों को लेकर देशभर में घमासान जारी है. राजसमंद जिला परिषद की पहली साधारण सभा में भी इसका नजारा देखने को मिला. यहां कृषि कानूनों के विरोध में प्रस्ताव पर विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ और जिला परिषद सदस्य लेहरु लाल अहीर आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक तीखी नोकझोंक चलती रही.
पढ़ें: जयपुर में पुलिसकर्मियों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, सबने कहा- खतरे की कोई बात नहीं
कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ और जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहीर में तीखी तकरार के बाद तू-तू मैं-मैं हो गई. करीब दस मिनट तक सदस्य और राठौड़ एक दूजे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे. इस कारण साधारण सभा में करीब दस मिनट तक कामकाज ठप रहा. बाद में जिला प्रमुख रतन देवी जाट, सीईओ नीमिषा गुप्ता और एसीईओ शक्ति सिंह भाटी की दखल के बाद सदस्य शांत हुए. सदस्य अहीर का कहना था कि कृषि कानूनों के विरोध में प्रस्ताव लिया जाए, जबकि कथित तौर पर विधायक द्वारा बैठ जाने की बात कही गई.
इस पर सदस्य अहीर ने कहा कि विधायक उसे बोलने से नहीं रोक सकते हैं. यह उनके व्यक्तिगत अधिकारों का हनन है. इस बात को लेकर काफी देर तक हंगामा हो गया. जब साधारण सभा में विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्य प्रगति की विभागों के प्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जानकारी सदन में दी जा रही थी इस दौरान कांग्रेस सदस्य भैरू लाल जी ने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के बारे में किसानों की भावना सदन के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जाए.